बखरी विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं ने साध ली चुप्पी,प्रत्याशी परेशान

 

जेटी न्यूज

 

नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र में मतदाताओं की चुप्पी से प्रत्याशी परेशान हो रहे हैं।सभी मतदाताओं को कुछ न कुछ सभी पार्टी से शिकायत है।मतदाताओं का कहना है कि नल – जल योजना से हमलोगों को कोई फायदा नहीं मिला उल्टे नुकशान के रूप में सभी सड़कों को तोड़ कर गड्ढा बना दिया गया जिसमें आए दिन आम जनता दुर्धटनाग्रस्त होते रहते हैं।उसी गड्डे में नल जल का पानी बहता रहता है । किसी को नल का टोटी लगा तो किसी को नहीं लगा।सप्ताह में एक से दो दिन किसी में पानी चलता है तो किसी में वो भी नहीं।सड़कों की स्थिति दयनीय है।शिक्षा बदहाल है।मतदाताओं का कहना है कि सभी पार्टी अपना – अपना स्वार्थ शिद्ध करने में लगे हैं ,जनता को देखने वाला कोई नहीं है।

कोरोना संकट के कारण सरकार ने कहा था कि सभी के खाते में 1000 का तीन किस्त मिलेगा जो आज तक किसी को एक किस्त तो किसी को वो भी नहीं मिला।बिजली की स्थिति में कुछ सुधार तो हुआ लेकिन जो होना चाहिए था वो नहीं हुआ। 24 घंटों के दौरान 25 से 30 बार बिजली की आँख मिचौली होती रहती है।वर्तमान विधायक जीतने के बाद कभी क्षेत्र में देखे ही नहीं गए और कभी कहीं दिखाई भी दिए तो शिर्फ रसूकदार के यहाँ।चुनाव के समय गरीबी भगाने की बात करते नहीं थकते लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद आम जनता को पहचानते भी नहीं ।इससे आम जनमानस में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button