त्रिपुरा में भाजपा द्वारा सीपीआईएम के कार्यालय एवं कार्यकर्ता पर हमला के खिलाफ त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का पुतला दहन।

जे टी न्यूज़ , पटना : – सीपीआईएम पटना जिला कमिटी ने त्रिपुरा में सीपीआईएम के कार्यालय एवं कार्यकर्ता पर हमला के खिलाफ आज पटना जंक्शन गेट के पास पुतला दहन किया गया! पुतला दहन के उपरांत जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में सभा आयोजित किया गया। सभा को सीपीआईएम के केंद्रीय कमिटी सदस्य अरुण मिश्रा ने संबोधित किया! कार्यक्रम में रास बिहारी सिंह, विश्वनाथ प्रसाद, डीवाईएफआई के चंदन कुमार, रंजीत कुमार, दीपक कुमार,राहुल, विमल प्रसाद,राज कुमार, अमरनाथ सहित अन्य मौजूद थे।

वक्ताओं ने कहा कि त्रिपुरा में भाजपा के सत्ता आने के बाद से ही सीपीआईएम के कार्यालय एवं कार्यकर्ताओं पर हमले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं! पिछले दो दिनों से भाजपा और आरएसएस द्वारा सीपीआईएम कार्यालय में तोड़ फोड़ एवम् आगजनी की गई। जिससे काफी नुकसान हुआ है! प्रशासन के सामने भाजपा ने नंगा नाच किया तथा पुलिस मुक दर्शक बनी रही! त्रिपुरा में लोकतंत्र की हत्या हो रही है और मोदी सरकार त्रिपुरा के मुख्यमंत्री को बढ़ावा दे रहे है! पार्टी ने मांग किया है कि त्रिपुरा में हो रहे हमला पर रोक लगाई जाए तथा दोषी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए! कार्यक्रम में मोदी सरकार मुर्दाबाद, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मुर्दाबाद, भाजपा और आरएसएस की गुंडागर्दी पर रोक लगाओ, लोकतंत्र की हत्या नहीं चलेगा आदि नारे लगा रहे थे।

Related Articles

Back to top button