ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच युवाओं में जोश और अनुशासन का संचार
ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच युवाओं में जोश और अनुशासन का संचार

जे टी न्यूज, सिकटी :
प्रखंड के ढेंगरी गाँव में आयोजित T-20 क्रिकेट मैच का विधिवत शुभारंभ बिहार सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सह सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल के पुत्र एवं भारतीय जनता पार्टी BLA-1 (सिकटी विधानसभा) जोशी कुमार मंडल ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर खेल प्रेमियों और ग्रामीण युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। जोशी मंडल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, उनका हौसला बढ़ाया और स्वयं बल्लेबाज़ी कर युवाओं का उत्साह दोगुना कर दिया। मैदान तालियों और नारों से गूंज उठा।
जोशी मंडल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो केवल उन्हें सही मंच और प्रोत्साहन देने की। ऐसे आयोजन युवाओं में अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक सोच को विकसित करते हैं। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि समाज को भी मजबूत बनाता है।
उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि खेल को बढ़ावा देना स्वस्थ समाज और सशक्त भविष्य की दिशा में एक ठोस कदम है।
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
“युवा दिलों की धड़कन” जोशी मंडल की मौजूदगी ने आयोजन को बनाया यादगार।



