असदुद्दीन ओवैसी होश में रहो।निकोलस मादुरो बेनेजुवेला के निर्वाचित राष्ट्रपति हैं

असदुद्दीन ओवैसी होश में रहो।निकोलस मादुरो बेनेजुवेला के निर्वाचित राष्ट्रपति हैं

 

जे टी न्यूज, बैंगलोर : बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव ने असदुद्दीन ओवैसी को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने अमेरिकी परस्त हरकतों से बाज आवे ।उन्होंने कहा कि निकोलस मादुरो वेनेजुएला की जनता के द्वारा चुने हुए राष्ट्रपति हैं ।अमेरिका के राष्ट्रपति तानाशाह डोनाल्ड ट्रंप पूरी दुनिया पर अपना हुकूमत कायम रखना चाहता है ।जो ऐसा नहीं करते उनको धमकाता है तथा उनके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करता है। टीम के इस तानाशाही कार्रवाई का पूरी दुनिया में जम्हूरियत पसंद लोगों और जनवादी सरकारों द्वारा निंदा की जा रही है। खुद वेनेज़ुएला की जनता राष्ट्रपति मादरो तथा उनकी पत्नी की वापसी के लिए सड़कों पर उतर गए हैं ।


उनके समर्थन में दुनिया के हर देश में जम्हूरियत पसंद लोग आंदोलन कर रहे हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस तानाशाही कार्रवाई का अमेरिकी जनता के द्वारा भी विरोध हो रहा है।बेनेजुवेला की जनता अमेरिका का उपनिवेश बनने को तैयार नहीं है।
लेकिन दुर्भाग्य है कि असदुद्दीन ओवैसी डोनाल्ड ट्रंप के इस तानाशाही और तख्ता पलट कार्रवाई को समर्थन करते हुए इसकी तुलना आतंकवादी कार्रवाई से करते हैं और 26/11 के आतंकवादियों को इसी तरीके से पड़कर भारत लाने की बात करते हैं।

 

Related Articles

Back to top button