दुनिया का अघोषित दादा डोनाल्ड ट्रंप जे टी न्यूज़
दुनिया का अघोषित दादा डोनाल्ड ट्रंप
जे टी न्यूज़

अमेरिकी साम्राज्यवाद और उसका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के हर देश के कीमती पदार्थ को अपना बनाने की होड़ में मानवता को समाप्त करने की मुहिम छेड़ रखा है। वेनेजुएला में सैनिक कार्रवाई कर के निर्वाचित राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को जिस तरीके से घसीटकर उनके बेडरूम से निकाल कर न्यूयॉर्क पहुंचाया । यह कोई साधारण सी घटना नहीं है। उसका इल्जाम है कि वेनेजुएला में ड्रग्स और नशे का कारोबार हो रहा है। यह इल्जाम हर उन देशों पर लगाता रहा है। जहां की कीमती पदार्थों को वह अपना बनाना चाहता है।आखिर यह जिम्मेदारी अमेरिका को किसने दिया है कि वह किसी भी देश पर हमला कर दे ।क्या उसके युद्धखोरी के जखीरे से सारी दुनिया सहमी और डरी हुई है।क्या ऐसे बेखौफ,आदमखोर,तानाशाह के खिलाफ सामूहिक कार्रवाई नहीं हो सकती। क्योंकि ट्रंप ने जिस अमानवीय,गैर जनतांत्रिक, अन्तर्राष्ट्रीय मान दण्डों को दरकिनार कर जो करवाई छेड़ी है। उसका पूरी दुनिया में विरोध हो रहा है ।दुनिया के सभी देशों की जनवाद पसंद जनता सड़कों पर उतर आई है।यहां तक कि अमेरिकी जनता भी वेनेजुएला हमले के विरुद्ध पूरे अमेरिका में प्रदर्शन कर रही है। न्यूयार्क नगर निगम के चेयरमैन भी अपना विरोध जताया है। लेकिन भारत में अदाणी के गुजरात के मोंगा बंदरगाह पर लाखों करोड़ का ड्रग्स और नशीली पदार्थ पाए गए थे। आखिर वह किसका था। कैसे अदाणी के बंदरगाह पर पहुंचा।अदाणी पर कौन सी कारवाई हुई। अभी तक पता नहीं चला ।
विश्व का दादा इराक पर हमला किया। रासायनिक हथियारों का इल्जाम लगाकर पूरे इराक को समाप्त कर दिया।वहां के राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की हत्या कर दी।लेकिन एक भी रासायनिक बम नहीं मिला। हां वह जो चाहता था। वह तेल का भंडार अपने कब्जे में कर लिया।अपनी गुलाम सरकार बना ली। उसने वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज़ को भी अपदस्त किया था। लेकिन जनता की अभूतपूर्व जन विरोध से भयभीत होकर उन्हें वापस करना पड़ा था। उसने बिलिबिया पर भी हमले किए ।ब्राजील के राष्ट्रपति लुल्ला पर भी हमले किया। उसने 1970 में चिल्ली के निर्वाचित राष्ट्रपति और मार्क्सवादी विचार रखने वाले साल्वाडोर एलेंडे पर भी 1973 में हमले की और वहां के राष्ट्रपति सहित लाखों लोगों को मौत के घाट उतार दिया। उसने समाजवादी क्यूबा पर भी कई बार हमले किए। क्यूबा के राष्ट्रपति फिदेल कास्ट्रो को कई बार उसने अपना निशाना बनाया। वह आज भी क्यूबा पर आर्थिक नाकेबंदी लगाए हुए है। यानी की लैटिन अमेरिकी देश को वह अपना उपनिवेश बनाकर उन देशों के तेल, कॉपर,यूरेनियम जैसे कीमती पदार्थों पर कब्जा करना चाहता है।उसको मानवता से दूर-दूर का कोई रिश्ता नहीं है। 1945 में जापान के एक छोटा सा शहर नागासाकी, हिरोशिमा को अपने परमाणु बम का निशाना बनाया और वहां के मानव जीवन को मिटा डाला था। जो बच गए ।उनके बच्चे आज भी पैदा होते हैं। लुल्हे,लंगड़े कान्हे ,बहरे …….

