।मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया जाएगा राष्ट्रीय युवा सप्ताह
मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया जाएगा राष्ट्रीय युवा सप्ताह

जे टी न्यूज़, मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन 12 जनवरी से 19 जनवरी तक किया जाएगा। यह ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय युवा सप्ताह 12 जनवरी से 19 जनवरी तक एनएसएस कैलेंडर के अनुसार आयोजित किया जाता है। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है।एनएसएस का ध्येय वाक्य ‘नाॅट मी, बट यू’ अर्थात् ‘निःस्वार्थ सेवा’ स्वामी विवेकानंद के विचारधारा से प्रेरित है। मुंगेर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक सप्ताह के कार्यक्रम में 12 जनवरी, 2026 को उद्घाटन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा आरडी एंड डीजे कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया जाएगा। 13 जनवरी को सभी एनएसएस इकाइयों द्वारा कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 15 जनवरी को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 16 जनवरी को पौधारोपण अथवा ब्लड डोनेशन कैंप या हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा। 17 जनवरी को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 19 जनवरी को सभी एनएसएस इकाइयों द्वारा कॉलेज में समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। 12 जनवरी के कार्यक्रम को सफल आयोजन करने के लिए तीन सदस्य संस्कृतिक कमेटी का गठन किया गया है जिसमें डॉ कुंदन लाल, डॉ राजेश कुमार सिंह और डॉ संजय मांझी है। बीआरएम कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ वंदना कुमारी और जेएमएस कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी मो तबारक अंसारी को इवेंट कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। कार्यक्रम का संचालन जेसीजे कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चंदन कुमार द्वारा किया जाएगा। मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया जाएगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को राष्ट्रीय एकता शिविर हेतु चयनित किया जाएगा। मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो डॉ महेश्वर मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय युवा सप्ताह के दौरान छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा साथ ही साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को सम्मान भी प्राप्त होगा। मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ संजय कुमार ने संदेश के माध्यम से कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय युवा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं के प्रतिभाओं को निखारा जाएगा। इससे एकेडमिक गतिविधि के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को भी सम्मानित किया जाएगा। एनएसएस कार्यालय कर्मी सौरव शांडिल्य और सुमन कुमार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दिए ताकि कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जा सके।