जिला प्रशासन के द्वारा शहर के कई दुकानों पर पड़ा छापा,21 दुकानदारों की गई गिरफ्तारी, वसूला गया जुर्माना।

बेतिया।

कोरोना महामारी को देखते हुए व शहर के लोगों के द्वारा सरकारी गाइडलाइन का खुल्लम खुल्लम धज्जियां उड़ाने को देखते हुए, जिला प्रशासन ने सरकारी गाइडलाइन का खुल्लम खुल्ला धज्जियां उड़ाते हुए ,समय के बाद भी दुकान खोलने वालों के विरुद्ध, बड़ी कार्रवाई करते हुए, दुकानो पर छापामारी करके, लिबर्टी सिनेमा चौक के पास मॉस्को कपड़ा दुकान ,साहेब गैलरी ,नाज़नी चौक, उमंग कलेक्शन लाल बाजार, गृहसथी किराना दुकान ,लाल बाजार, फतेह जनरल स्टोर, मीना बाजार, सहित कुल 21 दुकानदारों पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर दुकान खोलने को लेकर 10 व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर ,प्राथमिकी दर्ज की जा रही है, साथ ही शहर में बिना काम के पैदल चलने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, साथ में जुर्माने की भी वसूली की जा रही है , चेतावनी देते हुए ,नहीं मानने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जिला प्रशासन की इतनी कड़ाई करने के बावजूद भी दुकानदार एवं बिना काम के घूमने वाले लोग सरकारी आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं, इसी वजह कर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने कोरोना महामारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए ,शहर में कई स्थानों पर छापेमारी का कार्यक्रम चलाया है, जिसमें कई दुकानदारों को पकड़ा गया है और इन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है ,तथा शहर में बिना काम के मटरगश्ती करने वालों के विरुद्ध सो भी कार्यवाही की जा रही है , इनसे जुर्माना वसूल कर चेतावनी के साथ छोड़ी जा रही है कि अगर दोबारा देखा गया तो जेल की हवा खिलाई जाएगी।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button