मानसिक गुलामी से कब निकलेंगे हम सब

मानसिक गुलामी से कब निकलेंगे हम सब

जे टी न्यूज
मोदी के मां को गाली देने पर बिहार बंद और न्यूज़ चैनल अखबार के लिए सुर्खिया बना उन्हें देश के माता का रूप दिया गया
लेकिन आज इस लोकतंत्र के प्रहरी के पति भाजपा उत्तराखंड भाजपा संगठन के कार्यकर्ता द्वारा सम्पूर्ण बिहार के बहन बेटियों को खुले मंच से अभद्र शब्दों के प्रयोग के बाद सम्पूर्ण बिहार के लोगों के मुंह में चुप्पी जैसे सांप सूंघ गया हो बहुत ही शर्मनाक है
कुछ लोग कुछ विपक्ष के पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय या अन्यत्र विरोध प्रदर्शन समझ से पड़े है या यू कहूँ राजनीति चेहरा चमकाने के लिए ही माना जाए
लेकिन ऐसे मामले पर कोई सख्त कदम नहीं दिखाई देता है जब कोई भी देश में राजनीति चेहरा चमकाने की बात हो तो किसी धर्म जाति या राज्य के लोगों को गाली दे दो पार्टी संगठन में चेहरा चमकने लगता है ऐसे मामले पर बाकी लोग खामोश नजर आते है वर्तमान सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ख़ुद स्विकार किया कि हमने गाली दे दे के बिहार के राजनीति में अपना चेहरा चमकाया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया समक्ष कहा हमारे पास गाली का डिक्शनरी है
अब आप सोचिए राजनीति के स्तर कितना गिर चुका है
चलिए उत्तराखंड मंत्री के पति का बात करते है जिसने खुल्ले मंच से कहा बिहार में लड़कियों बीस पच्चीस हजार में मिलता है इस पर भी बिहार के लोगों का खून नहीं खौलता है तो बिहार के लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए या तो चूड़ी पहन कर घर में छुप जाना चाहिए


इस विषय पर सम्पूर्ण बिहार के लोगों को एक जुट होकर सिर्फ उत्तराखंड सरकार बिहार सरकार एवं केन्द्र सरकार से एक ही मांग करना चाहिए उस व्यक्ति को सजा दिया जाए और साथ ही एक कानून बनाया जाए जिसमें किसी जाति धर्म या क्षेत्र के लोगों के लिए किसी भी पार्टी नेता या व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार का टिप्पणी किया जाता है तो उसके लिए सजा मुकर्रर की जाए

प्रिया यदुवंशी
सामाजिक कार्यकर्ता विभूतिपुर विधानसभा कल्याणपुर

Related Articles

Back to top button