रेप पीड़िता नाबालिग बच्ची चीख चीख कर न्याय की गुहार लगा रही
रेप पीड़िता नाबालिग बच्ची चीख चीख कर न्याय की गुहार लगा रही

जे टी न्यूज़, दरभंगा : एक बदनाम आश्रम वेब सीरीज जैसा सेक्स रैकेट चलाने वाला केवटी(दरभंगा) पचाढ़ी महंत रामउदित झा उर्फ मौनी बाबा/उसका चेला श्रवण दास उर्फ भोपा पर बलात्कार और नाबालिग लड़की का गर्भपात कराने का FIR दर्ज होने के बाद भी नेशनल मीडिया में कहीं कोई चर्चा नहीं हो रही हैं। जबकि रेप पीड़िता नाबालिग बच्ची चीख चीख कर न्याय की गुहार लगाती दिख रहीं हैं। बाबा की चौखट पर राजनीतिक दलों के लोग ठीक वैसे ही आशीर्वाद लेने जाते हैं जैसे आश्रम वेब सीरीज में लेने जाते हैं।आशीर्वाद लेने वाले नेता जी को तो आप पहचान ही गए होंगे। जरूरी नहीं है कि हर मठ का बाबा बलात्कारी ही हों लेकिन अपने बहु बेटी को रामउदित झा उर्फ मौनी बाबा ओर उसके चेले श्रवण दास उर्फ भोपा के पास जाने से रोकें नहीं तो ये लोग रेप के साथ गर्भ पात भी करा देते हैं।

