प्रथम मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण सम्पन्न

प्रथम मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण सम्पन्न


कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर। जिला प्रशासन समस्तीपुर की ओर से सभी चार अनुमंडलों में अनुमंडल क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों का प्रथम निर्वाचन प्रशिक्षण जारी है। इस कड़ी मै मंगलवार को प्रथम मतदान पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्वाचन की विभिन्न प्रक्रियाओं से रूबरू कराया गया। इस दौरान उन्हें ईवीएम के वर्जन 3 की बारीकियों खूबियों एवं इससे 24 बैलट यूनिट जोड़ने व 384 प्रत्याशियों के लिए मतदान कराने की प्रक्रिया विस्तार से बताई गई। प्रशिक्षकों ने बताया कि प्रथम मतदान पदाधिकारी मुख्य रूप से इलेक्टरल रोल के प्रभारी होते हैं, वह मतदाता की पहचान करते हैं एवं उन्हें मतदान के लिए स्वीकृति प्रदान करते हैं। इस बार मॉक पोल के बाद डीलिटिंग एवं वीवीपैट से पर्ची निकाल कर सीलिंग करने के बाद मॉक पोल सर्टिफिकेट पर भी P1 का हस्ताक्षर होना अनिवार्य है। इसके साथ ही यह भी बताया गया की कोविड-19 के तहत संक्रमित मतदाता को दिन में पहले टोकन दिया जाएगा एवं उन्हें 5:00 से 6:00 तक आकर मतदान करने को कहा जाएगा। P1 मतदान केंद्र की हर गतिविधियों पर नजर रखते हैं ताकि केंद्र सुचारू रूप से संचालित होता रहे। मतदान समाप्ति के पश्चात पेपर सेलिंग ईवीएम और बीवी पेट सीलिंग में सहयोग करते हैं इनका हस्ताक्षर पीठासीन पदाधिकारी डायरी पर भी आवश्यक होता है। संत कबीर महाविद्यालय प्रशिक्षण केंद्र पर डमी मतदान केंद्र की स्थापना की गई, जिसे सभी कर्मियों ने देखा और समझा।

मौके पर एपीओ रामप्रवेश सिंह मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव वीरेंद्र कुमार सिंह मनीष चंद्र प्रसाद राम किशोर राय बलदेव बली प्रसाद वर्मा आदि ने सहयोग किया। यह कार्यक्रम दो पारियों में संचालित किया गया उक्त आशय की जानकारी मुख्य मास्टर प्रशिक्षक मुकेश कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि बिहार विधान परिषद के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए बनाए गए 57 मतदान केंद्रों के मतदान पदाधिकारियों का निर्वाचन प्रशिक्षण दिनांक 07.10.2020 को नगर भवन,समस्तीपुर में होगा।

Related Articles

Back to top button