स्वामी विवेकानंद जी का 164 वीं एवं युवा क्लब फाउंडेशन तीरी का 18वीं वर्षगांठ मनाया गया

 

स्वामी विवेकानंद जी का 164 वीं एवं युवा क्लब फाउंडेशन तीरी का 18वीं वर्षगांठ मनाया गया

जे टी न्युज, सहरसा :
स्वामी विवेकानन्द के 164 वीं जयंती वाई पी एम स्कूल तीरी चकला के प्राचार्य त्रिभुवन कुमार के अध्यक्षता में एवं युवा क्लब फाउंडेशन तीरी के सचिव रमण कुमार के संचालन में मुख्य अतिथि श्री जय जय राम उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद का 164 वीं जयंती एवं युवा क्लब फाउंडेशन तीरी 18 वीं वर्षगांठ मनाया गया। मुख्य अतिथि श्री जयजय राम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद देश और दुनिया में उस समय में भारत का नाम रौशन किया जिस समय भारत कठिनाइयां झेल रहा था दुनिया को भी लगने लगा अब स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुष के रहते भारत और ज्यादा दिन तक गुलाम नहीं रहेगा। उन्होंने अपने जीवन को देश और युवा के लिए समर्पित कर दिए। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किए।

Related Articles

Back to top button