माकपा के खुला अधिवेशन को राज्य नेता विनोद कुमार ने किया संबोधित करत

माकपा के खुला अधिवेशन को राज्य नेता विनोद कुमार ने किया संबोधित करत

जे टी न्यूज़
सहरसा:- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीआईएम के 05 वां नवहट्टा अंचल सम्मेलन कामरेड राजेंद्र प्रसाद महतो नगर नारायणपुर में प्रारंभ हुई सबसे पहले कामरेड हृदय नारायण यादव द्रारा पार्टी का झंडोत्तोलन किया गया फिर सहिद वेदी पर एक एक कर के सभी साथियों ने पुष्पांजलि अर्पित किया तत्पश्चात कामरेड सुर्यनारायण पासवान के अध्यक्षता में चलें खुला अधिवेशन को संबोधित करते पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य विनोद कुमार ने कहा 77 साल आजादी के बाद भी किसान मजदूर का हालत ठीक नहीं हुई जब से भाजपा की सरकार केन्द्र में बनी तब से संविधान के उपर लागातार हमला जारी है। पुरे देश में किसान आत्म हत्या करने पर विवस है। किसान की उपज की उचित मूल्य नहीं मिल रहें हैं मजदूर को बाहर से भगाया जा रहें हैं। मनरेगा में लुटम लुट मची हुई है केन्द्र की भाजपा सरकार आर एस एस ऐजेन्डा को धीरे धीरे लागु कर रहे हैं। सभी सरकारी सम्पत्ति को पूंजीपतियों चहेते दौस्त के हाथों कौरी के भाव में बेच रही है। वहीं पार्टी के जिला मंत्री रणधीर यादव ने कहा देश के जनता ने भाजपा को बरी उम्मीद से सरकार बनाया कहा था कि हमारी सरकार बनी तो मंहगाई को छु मंतर से हटा देंगे सभी जन-धन में खाता खुलवाएं सभी के खाते में पन्द्रह पन्द्रह लाख देंगे सहित दर्जनों बातें कही लेकिन आज मंहगाई आसवान छु रही है सरसों का तेल जो 70 रूपया में एक किलो मिलते थे आज 200 सौ रूपया में मिल रहे हैं। रसोई गैस 375 के बदले एक हजार के पार हो गया है। मंहगाई के चलते आम लोगों की कमर टुट गई है। नौजवान सभा के नेता कुलानन्द यादव ने कहा देश में बेरोजगारी की फौज एक तरफ खड़ी है। शिक्षा मंहगा होते जा रहे जिसके चलते दिन प्रतिदिन विभिन्न जगहों पर छात्र युवा आत्म हत्या कर रहे हैं। लुट हत्या बालात्कार सरे आम हो रहे हैं। गरीब भूमिहीन लोगों को प्रचा वाली जमीन से बेदखल किया जा रहे हैं कैसी है भाजपा और जदयू के शासन काल में लोगों में गुंडों को संरक्षण दिया जा रहें हैं माकपा के नेता हृदय नारायण यादव व सकिल अहमद ने कहा हमारा प्रत्येक तीन साल पर विधिवत अंचल सम्मेलन हुआ हैं इस में आम आवाम के रोजी,रोटी,स्वस्थ, शिक्षा और मकान,बराबरी की दर्जा अन्य मुद्दों ईस सम्मेलन में चर्चा कर आगे जिला सम्मेलन में प्रस्ताव भेजा जाएगा फिर आगे की आन्दोलन पर विचार विमर्श किया जाएगा अंचल कमिटी का गठन रात तक होगी। उपस्थित डोमी पासवान प्रदीप कुमार साह मोहम्मद नेयर आलम,कमल किशोर यादव, सुर्यनारायण पासवान, मोहम्मद रजी आलम, भुटाय सादा, राजेंद्र सादा,पिन्टु कामत,राजेंद्र कामत,आपसाना खातुन सीता देवी,बदमिया देवी सहित अन्य मौजूद थें

Related Articles

Back to top button