केन्द्रीय कमिटी के सदस्य का. युसूफ तारिगामी पहुंचे समस्तीपुर मोदी सरकार पर जम कर बोला हमला

केन्द्रीय कमिटी के सदस्य का. युसूफ तारिगामी पहुंचे समस्तीपुर मोदी सरकार पर जम कर बोला हमला
जे टी न्यूज़


समस्तीपुर : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) की केन्द्रीय कमिटी के सदस्य का. युसूफ तारिगामी ने समस्तीपुर पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मोदी सरकार कह रही थी की कांग्रेस सरकार में लोग आत्महत्या कर रहे हैं । लेकिन जबसे इनकी सरकार आई है एक लाख से ज्यादा लोग आत्महत्या कर चुके हैं । उसमें सबसे ज्यादा अपने घर छोड़ कर दूसरे राज्यों में पेट भरने के लिए जो जाते हैं । उनकी ज्यादा संख्या है । मोदी सरकार ने कहा था कि धारा 370 के हटने से बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा । लेकिन जो देश में रोजगार की स्थिति है , उससे अलग कश्मीर की भी नहीं है । जम्मू , कश्मीर , लद्दाख के लोग चाहते हैं कि देश की आजादी के बाद जो सुविधाएं कश्मीर को मिली थी । वो उन्हें वापस मिले । उन्हें अमन चैन चाहिए । 2018 से वहां सरकार नहीं है । संघीय ढांचा वहां काम नहीं कर रहा है । वहां चुनाव नहीं हो रहा है । क्या यह अच्छे हालात के संकेत हैं ।

कश्मीर के लोग चाहते हैं कि भारतीय संविधान ने जो उनको अधिकार दिया है । वह उन्हें मिले । उनके आवाज को ज्यादा दिनों तक नही दबाया जा सकता । का. युसूफ तारिगामी 24 साल से कुलगांव विधान सभा से विधायक हैं । आतंकवादियों से वे निरंतर संघर्ष किए हैं । दर्जनों बार उनपर गोलियां चलाई गई । वे बाल बाल बचते रहे। लेकिन उनके परिवार के 6 महत्वपूर्ण सदस्य आतंकवादियों के गोली के शिकार हो गए । कश्मीरी आतंकवाद के खिलाफ कम्युनिस्ट जी लड़ रहे हैं । भाजपा कहीं नजर नहीं आती ।

Related Articles

Back to top button