एमयू की एनएसएस इकाई ने आयोजित किया राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह
एमयू की एनएसएस इकाई ने आयोजित किया राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह

जे टी न्यूज, मुंगेर: मुंगेर विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा समारोह के शुभावसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह ज्ञातव्य है कि प्रति वर्ष राष्ट्रीय युवा सप्ताह 12 जनवरी से 19 जनवरी तक एनएसएस कैलेंडर के अनुसार आयोजित किया जाता है। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। एनएसएस का ध्येय वाक्य ‘नाॅट मी, बट यू’ अर्थात् ‘निःस्वार्थ सेवा’ स्वामी विवेकानंद के विचारधारा से प्रेरित है। मुंगेर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक सप्ताह के कार्यक्रम में 12 जनवरी, 2026 को उद्घाटन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा आरडी एंड डीजे कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया गया। 13 जनवरी को सभी एनएसएस इकाइयों द्वारा कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 15 जनवरी को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 16 जनवरी को पौधारोपण अथवा ब्लड डोनेशन कैंप या हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा। 17 जनवरी को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 19 जनवरी को सभी एनएसएस इकाइयों द्वारा कॉलेज में समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह में बीआरएम कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ वंदना कुमारी और जेएमएस कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी मो तबारक अंसारी को इवेंट कोऑर्डिनेटर बनाया गया था। कार्यक्रम का संचालन जेसीजे कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चंदन कुमार द्वारा ने किया। राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभावसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर डॉ महेश्वर मिश्रा, आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. बिजेंद्र कुमार, कुलसचिव डॉ घनश्याम राय, प्राध्यापक प्रो डॉ संजय कुमार, विवेकानंद कन्याकुमारी संस्था भागलपुर से डॉ राजभूषण प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। संबोधन के दौरान आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि किसी भी संस्था या देश के विकास के लिए युवाओं को समाज से जोड़ना बहुत जरूरी है। युवा सामाजिक दायित्व को समझकर अपने व्यक्तित्व को निखार सकते हैं। मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस का भव्य आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इसबार का थीम है, शिक्षा और रोजगार। अर्थात सभी को रोजगारोन्मुखी और हुनरमंद होना चाहिए। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत इंटर्नशिप का उद्देश्य है कि डिग्री के साथ कौशल भी होना चाहिए, तभी भारत विकसित देश कहलाएगा।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को आगामी राष्ट्रीय एकता शिविर हेतु चयनित किया जाएगा। मुंगेर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय युवा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं के प्रतिभाओं को निखारा जाएगा। इससे एकेडमिक गतिविधि के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को भी सम्मानित किया जाएगा।मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो डॉ महेश्वर मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय युवा सप्ताह के दौरान छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों के प्रतिभा को निखारा जा रहा है जो एनएसएस का एक सराहनीय प्रयास है।मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ संजय कुमार ने संदेश के माध्यम से कहा कि विकसित भारत के सपना को पूरा करने के लिए देश के युवाओं की अहम भूमिका है। राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को सामाजिक दायित्व के प्रति प्रेरित करने के लिए निरंतर प्रयास करता रहता है। युवा दिवस के अवसर पर युवाओं के प्रतिभा को निखरने का एक सम्मेलन है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न कॉलेजों के कार्यक्रम पदाधिकारी, एनएसएस कार्यालय कर्मी सौरव शांडिल्य और सुमन कुमार के अलावा एनएसएस स्वयंसेवकों रजनीश, हर्ष कुमार, वंशिका कुमारी, आस्था,मृत्युंजय, तेजस्विता, अभिलाषा कुमारी आदि की भूमिका रही। इस कार्यक्रम में लगभग 250 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले 50 स्वयंसेवकों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले सभी स्वयंसेवकों को भी पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सभी पूर्व एनएसएस समन्वयक इस कार्यक्रम में आमंत्रित थे।



