सेविका बहाली में उप निदेशक मुंगेर ने जांच कर दिया कार्रवाई का निर्देश

जेटी न्यूज, वीरपुर-: आईसीडीएस आयुक्त कार्यालय मुंगेर के उप निदेशक ने आईसीडीएस बेगूसराय के डीपीओ को पत्र भेजकर वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत के वार्ड संख्या 17 के आंगनबाडी सेविका बहाली में जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है । इस संबध में आयुक्त कार्यालय के पत्रांक 1025 दिनांक 15/3/2021 के पत्र के आलोक में कहा गया है कि उक्त वार्ड की सेविका पद की अभ्यर्थी समता कुमारी सहित वार्ड 17 के अन्य के द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र के आलोक में वर्णित बिंदुओं की जांच कर नियमानुसर कारवाई करते हुए आयुक्त कार्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया है। वही आयुक्त कार्यालय मुंगेर के पत्र के आलोक में आईसीडीएस डीपीओ बेगूसराय ने अपने पत्रांक 655 दिनांक 04 /06 /2021 के माध्यम से सीडीपीओ वीरपुर को परिवाद पत्र में वर्णित बिंदुओं की जांच कर नियमानुसार चयन की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।साथ ही परिवाद के आवेदिका को इस आशय की लिखित सूचना देते हुए डीपीओ कार्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया है। जिसमें डीपीओ ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए सीडीपीओ वीरपुर को कहा है कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विदित हो कि 8 मार्च 2021 को आवेदिका समता कुमारी सहित वार्ड 17 के कई लोगों ने सेविका बहाली में हुए धांधली के खिलाफ बेगूसराय के डीएम को लिखित शिकायत की थी।डीएम को दिए आवेदन में आरोप लगाया गया था कि सीडीपीओ वीरपुर की मिलीभगत से बिना आम सभा के ही अवैध तरीके से सेविका पद पर पूजा कुमारी पति संजीव ठाकुर को चयन पत्र दिया गया है। आवेदिका ने आरोप लगाया था कि पूजा कुमारी पति संजीव ठाकुर ने ऑनलाईन आवेदन में नाई जाति का जाति प्रमाण पत्र अपलोड किया था।बाद में सीडीपीपो वीरपुर की मिलीभगत से फाइल में अवैध तरीके से मल्लाह जाति का जाति प्रमाण पत्र संलग्न कर दिया गया था। आवेदन की प्रतिलिपि कमिश्नर मुंगेर ,आईसीडीएस विभाग पटना ,समाज कल्याण मंत्री बिहार सरकार ,बिहार विधानसभा अध्यक्ष, डीपीओ आईसीडीएस बेगूसराय, एसडीओ बेगूसराय सदर ,बीडीओ वीरपुर, अंचलाधिकारी वीरपुर,प्रखंड प्रमुख वीरपुर, जिला पार्षद वीरपुर को भेजा गया था। अब देखना है कि विभाग कब तक कार्रवाई करती है ? या मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है?

 

Related Articles

Back to top button