बजट पर बोले छपरा विधायक विकसित भारत के चार स्तंभों- युवा,गरीब,महिला और किसान सभी को सशक्त करेगा 

बजट पर बोले छपरा विधायक विकसित भारत के चार स्तंभों- युवा,गरीब,महिला और किसान सभी को सशक्त करेगा

जे टी न्यूज, छपरा: मोदी सरकार के बेहतरीन बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि आज का अंतरिम बजट समावेशी होने के साथ-साथ नवोन्वेषी भी है. इस बजट में निरंतरता का विश्वास है. उन्होंने कहा, ‘ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभों- युवा, गरीब, महिला और किसान सभी को सशक्त करेगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ये बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है. इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है. मैं वित्त मंत्री और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं’.

 

पिछले 10 सालों में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सीढ़ी दर सीढ़ी आगे बढ़ रहे हैं चाहे वह युवा हों, या महिलाएं हों, या किसान, हर एक के लिए काम हुआ है और वह इस बजट में परिलक्षित हो रहा है।

इस बजट में ‘विकसित भारत’ के लिए स्थापित किए गए सभी चार स्तंभों- किसान, युवा, गरीब और महिलाएं शामिल थे।

पीएम आवास योजना के तहत 2 करोड़ और मकान स्वीकृत करना, ‘लखपति दीदी’ स्वयं सहायता समूहों के लिए 3 करोड़ की संख्या तय करना, ऐसी कई योजनाएं बताती हैं कि एक तरफ जहां कल्याणकारी योजनाएं हैं, वहीं दूसरी तरफ बुनियादी ढांचे के विकास जैसी व्यय योजनाएं भी हैं।’

Related Articles

Back to top button