अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु अहम बैठक आयोजित
अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु अहम बैठक आयोजित

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर ”
अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिलिप कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में अनुमंडल अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना और विद्यालयों में बुनियादी ढांचे के विकास की समीक्षा करना था। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर बारी-बारी से विस्तृत चर्चा की: भवन एवं बुनियादी ढांचा: विद्यालयों के नए भवन निर्माण और बाउंड्री वॉल (चहारदीवारी) के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।
सुविधाएँ: छात्रों के लिए पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था, बिजली की निरंतर आपूर्ति और शौचालयों की साफ-सफाई व क्रियाशीलता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। खेल एवं उपस्कर: खेल के मैदानों का विकास और विद्यालयों में आवश्यक उपस्कर की उपलब्धता पर चर्चा की गई ताकि छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा: सभी शिक्षकों को शिक्षा के स्तर में सुधार लाने और बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया। इस बैठक के माध्यम से यह संकल्प लिया गया कि अनुमंडल के सभी विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा, जहाँ छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

