*स्टेशन चौक स्थित गाँधी स्मारक पर बैठक संपन्न हुआ। ब्यूरो रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार।*

 

ब्यूरो रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के स्टेशन चौक स्थित गाँधी स्मारक स्थल पर बैठक संपन्न हुआ। जिसमे दूधपुरा में हवाई अड्डा बनाने, भोला टाँकीज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी पर ओवरब्रीज बनाने, कर्पूरीग्राम-ताजपुर-महुआ-हाजीपुर ए्वं केबलस्थान से कर्पूरीग्राम नई रेल लाईन बनाने, जिला में कर्पूरी विश्वविद्यालय बनाने, बंद पड़े चीनी, पेपर, जूट मिल चालू करने, समस्तीपुर नगर परिषद को नगर निगम बनाने, जिला में मेडिकल-इंजिनियरिंग काँलेज बनाने, पोस्टमार्टम सहायिका मंजू देवी को नौकरी देकर मृतक के परिजनों से अवैध उगाही पर रोक लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर 23 जूलाई 2019 को जिलाधिकारी के समक्ष धरना देने का निर्णय जिला विकास संघर्ष मोर्चा की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जगदीश प्रसाद यादव ने कीया। संचालन मोर्चा के संयोजक सह भाकपा नेता शत्रुधन राय ने कीया। वहीँ भाकपा माले के नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, माकपा के रधुनाथ राय, रामसागर पासवान, सत्यनारायण सिंह,शिक्षाविद डाँ० शंकर प्रसाद यादव, राजेन्द्र राय, देवेन्द्र प्रसाद सिंह, अनील कुमार, राजेन्द्र प्रसाद यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों ने बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किया। इस बैठक के मौके पर मोर्चा के संयोजक शत्रुधन राय ने कहा कि चुनाव से पहले तमाम उम्मीदवारों एवं दलों द्वारा उक्त मांग को आगे बढ़ाने, पूरा करने का दावा किया था। लेकिन चुनाव संपन्न हो गया सरकार का गठन भी हो गया और पहले की तरह इस बार भी अपने-अपने वादा भूलकर सांसद, मंत्री, एमएलए पटना-दिल्ली स्थित अपने एसी फ्लैट में पड़े रहते हैं। उन्हें न जिला के विकास से कुछ लेना-देना है या नही उक्त मुद्दे के समाधान से कोई वास्ता है। ऐसे लोगों को नींद से जगाने के लिए 15 जुलाई को जिलाधिकारी से प्रतिनिधिमंडल मिलेगी और 23 जूलाई को जिलाधिकारी के समक्ष विशाल धरना दिया जाएगा। इसमें आमजनों से बड़ी भागीदारी दिलाकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील कीया है।

Related Articles

Back to top button