भाजपा द्वारा जी राम जी पर कार्यशाला का आयोजन

भाजपा द्वारा जी राम जी पर कार्यशाला का आयोजन

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास)

भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष पटेल ने तथा संचालन विवेक सिंह ने किया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी एवं औरंगाबाद सदर विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह मौजूद रहे। कार्यशाला में मुख्य अतिथि ने केंद्र सरकार द्वारा लाये गए जी राम जी पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार द्वारा मनरेगा एवं नरेगा के नाम से जो योजना चलाई जा रही थी। उसमें काफी कमियां थी।

पूर्व की योजना में ग्रामीणों को वर्ष में 100 दिन काम दिया जाता था, जी राम जी में 125 दिन का काम दिया जाएगा। पहले बिना काम कराए ही अपने लोगों के नाम पर काम दिख कर भुगतान ले लिया जाता था लेकिन इसमें प्रतिदिन ग्रामीणों का बायोमेट्रिक हाजिरी होगी। ग्राम सभाओं द्वारा अपने पंचायत के विकास की योजना खुद ही बनाई जाएगी और उसी पर काम होगा। इस योजना का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना, आय सुरक्षा बढ़ाना और स्थानीय स्तर पर विकेन्द्रीकृत योजना बनाना है। विपक्ष के लोगों को यह योजना पच नहीं रही है और वे तरह तरह से इस योजना की शिकायत कर ग्रामीणों को भटकाने का काम कर रहे हैं।

जिलाध्यक्ष संतोष पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि यह योजना हमारे प्रधानमंत्री जी बहुत ही सोच समझ कर बनाई गई है, जिससे ग्रामीण व्यवस्था सुदृढ हो सके। इस योजना को पंचायत स्तर तक ले जाना है और सभी ग्रामीणों को जागरूक करना है। यह योजना ग्रामीण आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर बनाया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के जिला मुख्यालय प्रभारी अरुण कुमार पांडेय, प्यारे लाल ओझा, शशि भूषण प्रसाद, संतोष शर्मा, सत्येन्द्र सिंह, रामजी पाठक, सत्येन्द्र दुबे, सुजीत गोंड, कमलेश कुमार सिन्हा, संजय कुमार तिवारी, प्रतिभा पल्लवी, दीपक कुमार राय, ऋतुराज उपाध्याय, जय प्रकाश पाण्डेय, सत्यनारायण पासवान, रोहित राज, राकेश श्रीवास्तव, बेचू महतो, शिवनाथ चौधरी, मनोज कुमार, ज्योति कुमार, भानु प्रताप सिंह सहित कई अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button