बढते अपराध के खिलाफ गृहमंत्री सम्राट चौधरी का पुतला दहन
सम्राट चौधरी को गृहमंत्री बनने के बाद बिहार में अपराधियों का साम्राज्य : रामपरी
सम्राट चौधरी को गृहमंत्री बनने के बाद बिहार में अपराधियों का साम्राज्य : रामपरी
बढते अपराध के खिलाफ गृहमंत्री सम्राट चौधरी का पुतला दहन

जे टी न्यूज, मधेपुरा :
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्स वादी) जिला कमिटी बीते दिनों भैरोपट्टी मे एक विधवा युवती के साथ बंदुक के नोक पर अपराधियों के द्वारा अपहरण कर बलात्कार के बाद निर्ममता पूर्वक हत्या करने की घटना का तीव्र निन्दा किया गया।
इस घटना के खिलाफ मधेपुरा जिला पार्टी के द्वारा शुक्रवार को प्रतिरोध मार्च निकालकर गृहमंत्री सम्राट चौधरी का पुतला दहन किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी ने कियाl मौके पर कामरेड रणधीर यादव, जिला मंत्री राजेन्द्र यादव, गणेश मानव, ललन यादव, श्याम सुंदर यादव, नूतन भारती, कौशल सिंह, गजेन्द्र यादव, चन्द्र किशोर यादव आदि मौजूद थे l पुतला दहन के बाद आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी नेत्री रामपरी ने कहा कि भाजपा- जदयू सरकार में जब से सम्राट चौधरी को गृहमंत्री बनाया गया है बिहार में अपराध की घटना बढ गई है।
बलात्कार , सामूहिक बलात्कार एवं हत्या की घटना बढी है। पूर्णिया में अपराधियों के द्वारा एक युवती का अपहरण कर शराब पीला कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। खगड़िया में 4 साल की बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद निर्ममता पूर्वक हत्या, पटना में छात्रा के साथ बलात्कार कर हत्या ने बिहार को हिला दिया है l चारों तरफ भय का माहौल है l

