ऐतिहासिक धाम में सुंदरी मठ न्यास समिति की बैठक
ऐतिहासिक धाम में सुंदरी मठ न्यास समिति की बैठक

जे टी न्यूज़, सुंदरी मठ : क्षेत्र के ऐतिहासिक और आस्था के प्रमुख केंद्र सुन्दरनाथ धाम में शनिवार को वर्ष 2026 की पहली महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सुंदरी मठ न्यास समिति के तत्वावधान में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष सह विधायक विजय कुमार मंडल ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी सदस्य एच.के. सिंह ने निभाई।
बैठक की शुरुआत कोषाध्यक्ष प्रणव कुमार गुप्ता द्वारा मंदिर न्यास के आय–व्यय का विस्तृत विवरण सार्वजनिक करने के साथ हुई, जिसकी उपस्थित सदस्यों ने सराहना की। इसके पश्चात मंदिर परिसर से जुड़ी चारों मकर की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि
बैठक में आने वाले महाशिवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की—
सेवा एवं सुविधा,सुरक्षा व्यवस्था,साफ-सफाई,सुलभ शौचालय,पेयजल व्यवस्था,
भीड़ नियंत्रण एवं प्रशासनिक समन्वय जैसे अहम विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
विधायक विजय कुमार मंडल ने समिति के सदस्यों से मंदिर एवं मंदिर परिसर में चल रहे विभिन्न विकास और रख-रखाव कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा और बेहतर व्यवस्था प्रदान की जाएगी, ताकि भक्तजन बिना किसी परेशानी के पूजा-अर्चना कर सकें।
2026 में नए कार्यों की घोषणा
विधायक श्री मंडल ने कहा कि वर्ष 2026 में सुन्दरनाथ धाम के विकास के लिए कई नए कार्य कराए जाएंगे, जिससे यह धार्मिक स्थल और अधिक सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं श्रद्धालु-हितैषी बनेगा। उन्होंने समिति से आपसी समन्वय और पारदर्शिता के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
मासिक बैठक और पारदर्शिता पर जोर
बैठक में उपस्थित पूर्व प्रमुख सुशील कुमार सिंह ने सुझाव दिया कि मंदिर समिति द्वारा मासिक बैठक आयोजित कर आय–व्यय की जानकारी सार्वजनिक की जानी चाहिए। उन्होंने समिति के अब तक किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पारदर्शिता से श्रद्धालुओं का विश्वास और मजबूत होगा।
सड़क चौड़ीकरण की उठी मांग
बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने विधायक श्री मंडल के समक्ष हत्ता चौक से वाया सुन्दरनाथ धाम रजौला चौक तक सड़क चौड़ीकरण एवं अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग रखी। इस पर विधायक श्री मंडल ने आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा के दौरान यह मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे।
ये रहे उपस्थित गणमान्य
इस महत्वपूर्ण बैठक में
सचिव नरेंद्र प्रसाद सिंह, आरओ मुकेश कुमार मंडल, विजय केशरी, रामदेव सरदार, मनोज भगत, श्याम राम, रामप्रसाद शर्मा, महंथ सिंघेश्वर गिरि, सुभाष साह, पूर्व जिप प्रतिनिधि विकास प्रसाद साह, विद्यानंद पासवान, गिरानंद साह, छोटू साह, किशोर सिंह, प्रमोद भगत, भानू सिंह, कृत्यानंद पासवान सहित अन्य सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

आस्था, व्यवस्था और विकास का संगम
सुन्दरनाथ धाम में आयोजित यह बैठक न सिर्फ प्रशासनिक निर्णयों की दृष्टि से महत्वपूर्ण रही, बल्कि यह संकेत भी दे गई कि आने वाले समय में यह ऐतिहासिक धार्मिक स्थल आस्था के साथ-साथ सुव्यवस्थित और विकसित तीर्थ के रूप में नई पहचान स्थापित करेगा।



