राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं ‘विश्व कुष्ठ दिवस’ के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं ‘विश्व कुष्ठ दिवस’ के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (शहीद दिवस) के पावन अवसर पर समस्तीपुर समाहरणालय परिसर में एक विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा द्वारा
बापू को पुष्पांजलि दी गई तथा
समाहरणालय परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता के बलिदान को याद किया गया। उपस्थित अधिकारियों ने बापू के सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भाव के आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिय

कुष्ठ उन्मूलन हेतु शपथ ग्रहण:
शहीद दिवस के साथ-साथ ‘विश्व कुष्ठ दिवस’ के अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कुष्ठ उन्मूलन की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर बल दिया:
भेदभाव का अंत: कुष्ठ रोगियों के साथ समाज में किसी भी प्रकार का भेदभाव या छुआछूत नहीं किया जाएगा।
समय पर उपचार: कुष्ठ रोग की जानकारी मिलते ही मरीज को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाने और बीमारी की रोकथाम हेतु त्वरित प्रयास किए जाएंगे।
जागरूकता: कुष्ठ रोग पूरी तरह इलाज योग्य है, इस संदेश को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।

उपस्थित पदाधिकारी:
इस अवसर पर जिले के कई वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे:
श्री अरविंद प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर
श्री सूर्य प्रताप सिंह, उप विकास आयुक्त
श्री ब्रजेश कुमार, अपर समाहर्ता
श्री रजनीश कुमार राय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी
अंजली कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी (सामान्य शाखा)
संदीप झा, वरीय उप समाहर्ता
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने सभी से अपील की कि वे एक स्वस्थ और भेदभाव मुक्त समस्तीपुर के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दें।

