डॉ एलकेभीडी कॉलेज ताजपुर में CYSS का अनिश्चितकालीन धरना शुरू कॉलेज प्रशासन पर नामांकन में धांधली का है आरोप

डॉ एलकेभीडी कॉलेज ताजपुर में CYSS का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

कॉलेज प्रशासन पर नामांकन में धांधली का है आरोप
जे टी न्यूज़

समस्तीपुर: नामांकन में हुए धांधली में कॉलेज प्रिंसिपल हैं संलिप्त, भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा तिव्र :- CYSS

• कॉलेज के अंदर एक गिरोह बना कर छात्राों को लूटा जा रहा है, CYSS डॉ एलकेभीडी कॉलेज को लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा नहीं बनने देगी :- सादिक रज़ा

• कॉलेज प्रिंसिपल ने छात्र नेताओं के साथ मिलकर किया सीटों का बंदरबांट, आम छात्र रह गए नामांकन से वंचित :- मो. इश्तेयाक

 

ताजपुर / समस्तीपुर (जे0 टी0 न्यूज ) : – – दिल्ली और पंजाब की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले डॉ एलकेभीडी कॉलेज ताजपुर में नामांकन में धांधली का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। CYSS का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने छात्र नेताओं के साथ मिलकर सीट का बंदरबांट किया है जिस कारण बड़ी संख्या में आम छात्र नामांकन से वंचित रह गए‌ हैं। डॉ एलकेभीडी कॉलेज छात्र संघ उपाध्यक्ष व CYSS के ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष मो. इश्तेयाक के अगुवाई में हो रहे इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र नेता व CYSS‌ के बिहार संगठन प्रभारी सादिक रज़ा धरना स्थल पर पहुंचे। सादिक ने इस दौरान मौजूद छात्रों को संबोधित करते हुए कहा है कि शिक्षण संस्थानों को उगाही का केंद्र बना दिया गया है। आम छात्र नामांकन के लिए भटकते रहे हैं और कॉलेज में बैठे बिचौलिये सीट पर कब्जा कर के बैठे हैं। ये बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है जिसमें कॉलेज प्रिंसिपल पूरी‌ तरह संलिप्त है। सादिक ने आगे कहा है कि प्रिंसिपल ने छात्र नेताओं के बीच सीट का बंटवारा किया जबकि ऐसा कोई कोटा नहीं होता। फिर‌ छात्र नेताओं ने उस सीट‌ को 10-10 हज़ार रूपए की क़ीमत पर बेचा और‌ दलाली का पैसा प्रिंसिपल तक भी पहुंचाया है।

कॉलेज के अंदर एक गिरोह बना कर छात्राों को लूटा जा रहा है। CYSS कॉलेज को लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा नहीं बनने देगी। वहीं मो. इश्तेयाक ने कहा है कि कॉलेज प्रशासन का हर वर्ष का यही रवैया है। प्रिंसिपल बदल गए मगर कॉलेज के अंदर‌ भ्रष्टाचार की संस्कृति नहीं बदली। प्रिंसिपल ने दलालों को सीट बांट दिया और‌ आज‌ आम छात्र नामांकन से वंचित हैं। हम लोग इस धांधली के ख़िलाफ़ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं अगर भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और तिव्र होगा

धरना प्रदर्शन को CYSS ताजपुर प्रखंड सचिव मो. नदीम, सानू शेख, मो. महताब, ज़ाकिर शमीम, मो. अफ़ताब, फ़ैसल परवेज़, नसरूद्दीन आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button