जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष ने की न्यायिक पदाधिकारीयों के साथ बैठक
जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष ने की न्यायिक पदाधिकारीयों के साथ बैठक
जे टी न्यूज़
समस्तीपुर : जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, समस्तीपुर, श्री मनोज कुमार, द्वारा दिनांक 31.05.2023 को उनके प्रकोष्ठ में न्यायिक पदाधिकारीयों सहित जिला वकील संघ, समस्तीपुर के अध्यक्ष एवं सचिव के अलावा व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ताओं के साथ बैठक किया गया साथ ही श्री संदीप कुमार मिश्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, समस्तीपुर भी उपस्थित हुए। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, समस्तीपुर में लीगल एड डिफेन्स कॉउसिल सिस्टम के क्रियान्वयन के संबंध में निकाले गये विज्ञापन व नियुक्ति की प्रक्रिया पर विशेष रूप से चर्चा की गई साथ ही चीफ, डिप्टी एवं सहायक लीगल एड डिफेन्स कॉउसिंल की बहाली की जानी है।
इस संबंध में अधिकाधिक अधिवक्तओं को लीगल एड डिफेन्स कॉउसिंल के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिये प्रेरित करने पर विचार विमर्श किया गया, बता दे कि यह विज्ञापन दिनांक 24 मई 2023 को निकाली गई थी व आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जून 2023 है।