*पी.एम.जी.के.ए . वाई . में बड़े पैमाने पर अनियमितता को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र*

जे.टी.न्यूज़ ,
समस्तीपुर ::- पी.एम.जी.के.ए . वाई . मे अनियमितता को लेकर समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर उच्चस्तरीय जाँच कराने की मांग की है l मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी के आलोक में गरीबो को राहत प्रदान करने हेतु ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ (PMGKAY) के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आने वाले सभी लोगों को अगले तीन महीने अप्रैल से जून महीने तक प्रति व्यक्ति प्रति माह पांच किलोग्राम चावल मुफ्त में दिया जाना प्रारम्भ है l

यह सहायता एनएफएसए के तहत दिए जाने वाले चावल व गेहूं के अतिरिक्त है । किन्तु PMGKAY में उप आवंटन में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है l समस्तीपुर विधानसभा के अंतर्गत समस्तीपुर नगर परिषद् क्षेत्र में मैंने लगभग 50 सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानों का निरीक्षण किया तो यह ज्ञात हुआ कि अप्रैल माह में उक्त डीलरों के यहाँ PMGKAY के तहत निर्धारित कोटा से लगभग 10 क्विंटल से लेकर 25 क्विंटल तक कम उप आवंटन हुआ है l

अर्थात अप्रैल माह में समस्तीपुर शहरी क्षेत्र के डीलरों का कुल उप आवंटन 600 क्विंटल कम हुआ है l यही आलम मई महीने का भी है l मई महीने में भी उक्त डीलरों के यहाँ खाद्यान्न का उप आवंटन 600 क्विंटल कम है l ज्ञात सूत्रों के अनुसार यही आलम समस्तीपुर ज़िले के अन्य प्रखंडों का भी है l ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सम्बंधित विभाग के पदाधिकारियों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर खाद्यान्न घोटाला किया जा रहा है l

विपदा की इस घड़ी में खाद्य व उपभोक्ता विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा गरीबों की हकमारी किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय पहलू है l गरीबो का निवाला विभागीय पदाधिकारियों द्वारा निगल जाना न्यायसंगत व तर्कसंगत नहीं है l हम श्रीमान से यह निवेदन करते है कि इस गंभीर मामले की उच्चस्तरीय जाँच कराई जाय तथा दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई किया जाय l

Related Articles

Back to top button