*घोड़ासहन पीएचसी के लापरवाही से बेहोश पड़े मज़दूर की हुई मौत,कार्रवाई के लिये लिखा मुख्यमंत्री को पत्र*9431406262

जेटीन्यूज

घोड़ासहन (पूर्वीचम्पारण)::-बीते 21 मई को मदरसा चौक पर बेहोशी के हालत में मिले मजदूर की मौत घोड़ासहन अस्पताल प्रशासन के लापरवाहीं से हुई है,उक्त आरोप मजदूर के मौत के बाद जाप छात्र परिषद् के ज़िलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने लगया है,

छात्र जाप नेता आकाश सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दोषियों पर कार्रवाई की माँग की हैं,ज़िलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया की मज़दूर बेहोशी के हालत में गिरा हुआ था और जब अस्पताल का एम्बुलेंस आता हैं तो मज़दूर ले जाने के बजाय उसे वही छोड़ कर वापस हो जाता हैं ,

बाद में घोड़ासहन थानाध्यक्ष के अखिलेश कुमार मिश्र और स्थानीय मुखिया राजु जायसवाल पहल पर मज़दूर को इलाज के लिए पीएचसी भेजा गया,जहाँ से उसे मोतीहारी रेफेर किया गया, लेकिन सदर अस्पताल में भी मज़दूर का इलाज सुचारू रूप से नही किया गया ,श्री सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इस घटना में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के ऊपर करवाई करने की माँग की हैं !!

Related Articles

Back to top button