राष्ट्रीय लोक अदालत को ले न्यायिक पदाधिकारियों के साथ सचिव ने की बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत को ले न्यायिक पदाधिकारियों के साथ सचिव ने की बैठक
जे टी न्यूज


सासाराम (रोहतास) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के
निर्देशानुसार 13 मई को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सिविल कोर्ट में अभी से ही तैयारी शुरू हो गई है। रोहतास जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री छेदी राम ने बुधवार को व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री छेदी राम ने बैठक किया तथा ज्यादा से ज्यादा मामलों को लोक अदालत के माध्यम से सुलझाने की बात रखी। उन्होंने न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे लोग अपने यहां खासकर सुलहनीय मामलों में नोटिस भेज कर अधिक से अधिक पक्षकारों को लोक अदालत में बुलाकर सुलहनीय मामलों निपटारा करें। इस तरह का प्रयास करें कि 13 मई को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का समाधान हो।

बैठक में मुख्य रूप से मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी शक्तिधर भारती, सब जज प्रथम राघवेंद्र नारायण सिंह, सब जज छः उमेश राय, सब जज पांच रामचन्द्र प्रसाद, सब जज नौ स्मिता गौरव, एसीजेएम दो सह सब जज दस विपिन लावनिया, सब जज चार सह एसीजेएम देवेश कुमार, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी विद्या नंद सागर, मुंसिफ द्वितीय दामोदर कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी निवेदिता कुमारी, तानवी सिंघल, हिमशिखा मिश्रा एवं रविशंकर पासवान मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button