अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी के अवसर पर मध्य विद्यालय उसरी पहुंचे डीएम व एसडीओ

अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी के अवसर पर मध्य विद्यालय उसरी पहुंचे डीएम व एसडीओ


जे टी न्यूज़
खगड़िया : जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष नगर परिषद वार्ड नंबर 17 के आदर्श मध्य विद्यालय का किया निरीक्षण
स्कूल में आज शिक्षका के द्वारा बच्चे के क्लास में गणित पढ़ाया जा रहा था । तभी आठवीं क्लास में डीएम आलोक रंजन घोष पहुंचे ,और ब्लैक बोर्ड पर बच्चों से गणित के सवाल पूछ । बालिका सृष्टि कुमारी ने जिलाधिकारी के सवालो का जवाब दिया।वहीं डीएम द्वारा और भी कई सवाल किए गये जिसमें लगभग दो चार बच्चे जवाब दे पाए जिलाधिकारी ने सभी बच्चों से पूछा की सरकारी स्कूल में कोई परेशानी है तो बताओ कुछ बच्चों ने कहा कि हम लोग को खाना बिजली-पानी की सुविधा दी जाती है उसके बाद जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, एवं गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन, वीडियो राजा राम पंडित ने स्कूल के शिक्षक और स्कूल के सचिव अध्यक्ष को कई दिशा-निर्देश भी दिए वहीं कुछ बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत रंगोली बनाया गया । विद्यालय के मुख्य द्वार पर जिलाधिकारी द्वारा स्कूल की बच्चियों को उपहार के तौर पर एक ,एक ,कलम दिए जिला अधिकारी ने बताया जल्द ही मॉडल विद्यालय बनाने की योजना है । जल्दी ही बनाया जाएगा इस अवसर पर आदर्श विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button