जिलाध्यक्ष ने दिया राजद जिला कमेटी को विस्तार, चुनावी रणनीति के तहत विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व महा सचिव मनोनित


कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर।
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देशानुसार जिला राजद अध्यक्ष राजेंद्र साहनी ने जिला राजद के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और प्रधान महासचिव की घोषणा की। इस आशय का एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुख्य प्रवक्ता सौरभ चौधरी ने बताया कि बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ में डॉ विनय कुमार अध्यक्ष, योगेंद्र प्रसाद सिंह को प्रधान महासचिव मनोनित किया गया वहीं बुनकर प्रकोष्ठ में मोहम्मद जमील अख्तर अध्यक्ष, मोहम्मद अली इमाम प्रधान महासचिव मनोनित किए गए। इसी प्रकार मजदूर प्रकोष्ठ में जितेंद्र सिंह चंदेल अध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार प्रधान महासचिव, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में सचित राजा अध्यक्ष, पवन कुमार सिंह प्रधान महासचिव, सफाई मजदूर भंगी प्रकोष्ठ में धर्मेंद्र राम अध्यक्ष, अधिवक्ता प्रकोष्ठ ठाकुर विक्रम सिंह अध्यक्ष, नुजहत प्रवीण प्रधान महासचिव, दस्तकार प्रकोष्ठ मोहम्मद कामरान अध्यक्ष, कमरुल हसन प्रधान महासचिव, शिक्षक प्रकोष्ठ बुधन महतो अध्यक्ष, जय राम शर्मा प्रधान महासचिव, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अक्षय सिंह अध्यक्ष, राजा बाबू प्रधान महासचिव, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ नैयर आलम नवाब अध्यक्ष, उमेश रजक प्रधान महासचिव, क्रीडा प्रकोष्ठ प्रवीण कुमार अध्यक्ष, नीरज कुमार प्रधान महासचिव, तकनीकी प्रकोष्ठ श्री आलोक कुमार अध्यक्ष, अरविंद कुमार प्रधान महासचिव, ग्रामीण शिल्प कला प्रकोष्ठ कर्पूरी ठाकुर अध्यक्ष, राकेश राय प्रधान महासचिव, नगर निकाय प्रकोष्ठ श्री अरुण प्रकाश अध्यक्ष, दिव्यांग प्रकोष्ठ मोहम्मद सज्जाद अध्यक्ष, पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ विद्या भूषण राय अध्यक्ष, परवेज़ आलम प्रधान महासचिव मनोनित किए गए। श्री चौधरी ने बताया कि जिला की कमिटी को सशक्त और धार दार बनाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने जमीनी स्तर पर दल को मजबूत करने में सभी समाज और वर्ग को हिस्सेदारी देने के अपने सिद्धांत पर आगे बढ़ रही है।

सभी नव मनोनित पदाधिकारियों को बधाई सहित शुभकामना देते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष श्री साहनी ने कहा दल को चुनावी रणनीति और समावेशी सोंच के साथ आगे बढ़ाना है। इसी उद्देश्य से संगठन को मजबूत किया जा रहा है। सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों से पंचायत स्तर तक सशक्त संगठन बनाने की दिशा में काम करने का आह्वान किया,और एक सप्ताह के अंदर अपनी कमिटी का विस्तार कर जिला को सूची उपलब्ध कराने को कहा है।

News Editor:- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button