संबद्ध डिग्री कॉलेज के अधिकांश संचालक भ्रस्टाचार को दे रहे बढ़ावा

संबद्ध डिग्री कॉलेज के अधिकांश संचालक भ्रस्टाचार को दे रहे बढ़ावा

सूत्रों की माने तो अधिकांश संबद्ध डिग्री कॉलेज सत्तारूढ़
दल के ही लोग संचालक है, जिस कारण सरकार सारी स्थिति जानकर भी है खामोश, क्या सरकार ही करवा रही भ्रस्टाचार?

जेटीन्यूज़
समस्तीपुर/पटना: हाल के दिनों या यूं कहें विगत कई वर्षों से संबद्ध डिग्री कॉलेज में भ्रस्टाचार जम के हो रहा है ।
अधिकांश संबद्ध डिग्री कॉलेज के
संचालक को सत्तारूढ़
दल का संरक्षण प्राप्त
है । यही मुख्य कारण है कि संचालक तमाम नियम कानून को ताक पर रखकर कॉलेज की राशि का बंदरबाट करने में लगे हुए हैं या यूं कहें राशि का गवन होता रहा है । सूत्रों की माने यह खेल कई वर्षो से होता चला आ रहा
है । अभी हाल के घटनाक्रम से यह सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
स्थानीय सूत्रों की माने तो अधिकांश कॉलेज सत्तारूढ़


दल के नेताओं की है जिसके कारण इस गबन पर सरकार चुप्पी साधे हुए है । सरकार जांच नहीं करना चाहती है। कॉलेज प्रबंधक द्वारा अपने चहेते को अनुदान की राशि हो या महाविद्यालय कोर्स से 70% नियमानुसार भुगतान किए जाने का हो. जो प्रिंसिपल और प्रबंधक के आदमी होते हैं उन्हें तमाम नियम कानून को तोड़कर सीनियर जूनियर को छोड़कर मासिक भुगतान किए जाने की भी खबर है। बरहाल ये तो बारीकी से जांच का विषय है। अगर सरकार इसकी जांच करे तो ब्यापक पैमाने पर भ्रस्टाचार उजागर हो सकता है । हालांकि सरकार इसमे कितना दिलचस्पी लेती है ये तो आनेवाला वक्त ही तय करेगा ।

Related Articles

Back to top button