सम्भावित बाढ़ से सतर्क और एलर्ट रह कर चुनोतियाँ से मुकाबला के लिए तैयार रहने की चेताबनी

बिस्फी के प्रभारी पदाधिकारी ने बाढ़ पूर्व तैयारी की किया समीक्षा

जेटी न्यूज,(बिस्फी)मधुबनी

मधुबनी जिले के बाढ़ प्रभावित बिस्फी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रकोष्ट में प्रखण्ड के बरिय प्रभारी पदाधिकारी-सह-लोक शिकायत पदाधिकारी ,बेनीपट्टी किशोर कुमार के अध्यक्षता में प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक सम्भावित बाढ़ को ले कर हुई ।इस बैठक में मौजूद अंचल अधिकारी प्रभात कुमार ने बिस्फी में सम्भावित बाढ़ को ले कर की गई बिभिन्न स्तरों की तैयारी के सम्बंध में बिस्तार से बताया ।

सीओ ने बाढ़ प्रभावितो के लिए खाद्यान्नों का भंडारण और किये गए चिन्हित ऊँचे स्थलों का प्रतिबेदन को इस समीक्षा बैठक में रखा ।प्रभारी पदाधिकारी किशोर कुमार ने कहा कि बिस्फी हमेशा बाढ़ से प्रभावित इलाका रहा है इसलिए जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सम्भावित बाढ़ से होने बाले जान माल के नुकसान और फसल छति से बचाव में सहभागिता के लिए सहयोग लेने की जरूरत है ।बैठक में बीडीओ अहमर अब्दाली, एमओ दिनेश धारि सिंह, प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी अश्वनी कुमार और बीएसओ मुकेश कुमार के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button