*16:से 31 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा एक छलावा*


जेटी न्यूज
*पटना* ::-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 16 जुलाई से 31 जुलाई तक बिहार में लॉकडाउन किए जाने की घोषणा एक नौटंकी है. यह बात आज यहां रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष रामनाथ यादव ने कहां. उन्होंने कहा कि बिहार के अधिकांश मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर एवं अस्पताल कर्मियों के लिए पीपीई कीट की व्यवस्था तक नहीं की गई ,

और ना ही वेंटीलेटर और ना ही आईसीयू की व्यवस्था की गई है. केवल मुख्यमंत्री समेत स्वास्थ्य मंत्री हवाबाजी कर रहे हैं .मुख्यमंत्री के द्वारा यह घोषणा किया जाना कि बिहार में 15 दिनों के लॉकडाउन कर जनता को धोखा देने के सिवा कुछ नहीं है. श्री यादव ने मुख्यमंत्री पर यह भी आरोप लगाया है कि पूरा बिहार रोटी के लिए मोहताज है.

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के नाम पर छोटी बड़ी भाड़े की गाड़ी मनमाने भाड़ा की वसूली कर रही है,परंतु इनका जिला प्रशासन ए.सी कार्यालय में बैठकर अवैध धन की राशि के फेरा में लगे हुए .उन्होंने कहा कि गरीबों को, मिडिल क्लास परिवारों को कम से कम ₹7000 नगद मुहैया करने और फ्री में राशन उपलब्ध कराने की भी मांग की है.

Related Articles

Back to top button