पशुपालन प्रशिक्षण समाप्त प्रमाण पत्र वितरण

 

जेटी न्युज

मोतिहारी।पु0च0

नगर के भवानीपुर जिरात स्थित सेन्टआरसेटी प्रशिक्षण केंद्र में पशुपालकों के लिए चलाई जा रही दस दिवसीय पशुपालन सह वर्मी कम्पोष्ट एण्ड मेकिंग प्रशिक्षण गुरुवार को सम्पन्न हो गया तथा इन्हें प्रमाण पत्र वितरण कर दिया गया। यह प्रशिक्षण पढ़े-लिखे बेरोजगार नवयुवकों व साक्षर महिलाओं के लिए चलायी जा रही थी। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षण के लिए 32 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के उपरांत चयन किया गया था, जिसमें सफल 29 प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दरम्यान पशुपालकों को पशुओं के रखरखाव, आवास व्यवस्था, पशु आहार व खाना-पान, कृत्रिम गर्भाधान,नस्ल सुधार, नवजात बछड़े की देखभाल, विभिन्न बीमारियों की पहचान और उपचार, टीकाकरण से संबंधित जानकारियां दी गई।

उक्त जानकारी सेन्ट आरसेटी निदेशक दयाराम बैठा दिए। साथ ही पशुपालकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इन्हें पशुपालन कर अपने जीवन स्तर को सुधारने तथा प्रभावशाली बनाने की सलाह दी। कहा कि इससे बेरोजगारी अवश्य दूर होगी साथ ही साथ एक समृद्ध समाज का निर्माण भी होगा। आर्थिक रूप से अक्षम अभ्यर्थियों को बैंक से ऋण लेने की भी सलाह डायरेक्टर दयाराम बैठा द्वारा दी गई। उक्त मौके पर फैकल्टी अर्पणा राज, कार्यालय सहायक मनीष कुमार आदेशपाल राजेश कुमार सहित सभी प्रशिक्षणार्थी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button