तेंदुआ ने घर में घुसकर किया बकरी का शिकार ।

जेटी न्यूज
सेमरा (प.च.)।बगहा 2 प्रखंड के अंतर्गत वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र चम्पापुर शिवनाहा गावाँ में बताते चलें कि एक तेंदुए ने घर में घुसकर बकरी पर हमला कर दिया ग्रामीणों ने शोर मचाया तो तेंदुए बकरी
को छोड़कर जंगल में भाग गया इससे ग्रामीणों में दशहत फैल गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि सुबह ग्राम निवासी भोला साह के घर में घुसकर तेंदुआ ने उनकी बकरी पर हमला कर दिया तेंदुआ बकरी को घसीट कर ली जान ग्रामीणों को नजर पड़ा तो अब दूसरी बकरी पर हमला करने जा रहा था l

तभी घर वालों को गुनगुनाते आवाज सुनाई दिया उन्होंने देखा तू एक तेंदुआ घर में घुसकर बकरी पर हमला कर रहा है तभी अचानक से जोर से शोर चिलाई तेंदुआ छोड़कर भाग पार बताते चलें कि ऐसा घटना शिवनाहा गांव में आए दिन होता रहता है आज तो एक बकरी का शिकार बना लिया अगर ऐसे ही तेंदुआ गांव में आते रहे तो आज एक बकरी का हमला किया दूसरे दिन किसी आदमी को हमला कर देगा तो क्या वन विभाग इसका जिम्मेदार होंगे l

1 सप्ताह पहले दो बकरी को हमला किया अगर ऐसे ही होते रहेगा तो ग्रामीण में दशहत डर बना रहेगा बताते चलें कि ग्रामीणों का शोर मचाना शुरू कर दिया तो तेंदुआ बकरी का छोङ कर गांव के पास जंगल में भाग गया घर में घुसकर बकरी को अपना शिकार बनाया जिस कारण ग्राम के लोग काफी दहशत में जी रहे हैं उनको डर है कि कहीं रात में तेंदुआ गांव में आकर किसी आदमी को अपना शिकार ना बना ले

Related Articles

Back to top button