बिजली की समस्या बनी क्षेत्र केलिए असाध्य रोग बारिश के कारण गायब बिजली, 22 घंटे बाद भी बिजली नदारद


कार्यालय, जेटी न्यूज

बेगुसराय। यूं तो बिजली की समस्या कई महीनों से चल रही है अधिकारी को फोन करिए तो समस्या रूपी बहानो का पिटारा पकड़ा कर कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं
ये हाल है जिले के भगवानपुर फीडर की। जहां बिजली की समस्या का कोई ईलाज नही दिखता है। सरकार मिट्टी तेल पर भी रोक लगा दी है, जो आफत के समय भी लोगो को साथ दिया करता था, लेकिन बिजली कि रात के अंधेरे मे हल्की वर्षा का बहाना बनाकर भी साथ छोड़ जाते हैं आजकल चलंत दूरभाष के जमाने मे उसके बिना दिन रात कटना मुश्किल होता है, बिजली के अभाव मे निर्जीव बना मुंह चिढाता रहता है।

छात्रो को भी अध्ययन कार्य करने मे परेशानी होती है रात के उस समय जब बादल गरज रहा हो, बिजली चमक रही हो, अंधेरे के कारण हाथ को हाथ नही दिख रहा हैं, एवं घर में भोजन बनाने तथा भोजन करना भी मुसीबत बन जाती है, बिजली रानी बाय , बाय कर के फुर्र हो जाते है बिजली इस समस्या सिर्फ भगवानपुर फीडर में ही क्यू होता है,

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बगल के बिरपुर फीडर में काफी अच्छी बिजली मिलतें है एक ऐसा भगवानपुर फीडर में हैं बिजली मिस्त्री जो है बिना वजह को बिजली काट दिया जाता है और भगवानपुर में खाली परेशानी उत्पन होतें है उपभोक्ता ने काई बार शिकायत किए हैं मगर कोई फायदा नहीं मिला है भगवानपुर से जब बिजली कटौती की शिकायत की तो बताने लगे कि उक्त उपभोक्ता को कहनें लगें कि आपका बिजली कटौती के लिए आपका ग्रामीण विद्युत सहायक मिस्री नरेश यादव के लपरवाही हैl

इसके लिए जिम्मेवार मिस्त्री है उक्त उपभोक्ता एवं ग्रामीणों ने मिलकर करेंगें आंदोलन वा रोड जाम वह उक्त समस्या बिजली मे सुधार तथा संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की है भगवानपुर प्रखण्ड मे मंगलवार 2 बजें दिन से ही विद्युत बाधित है खास करके शाम मे बच्चों को पढाई के समय और घरेलू कार्य के वक्त यह जादे समस्या रहते हैं और एक कोरोना वायरस जैसे महामारी से उमस भरी गर्मी से परेशान है, ग्रामीण वही बार बार शिकायत करने पर कुछ महीने ठीक रहतें हैं फिर वही हाल मे हो जातें हैं एवं रोशनी के लिए अन्य विकल्प तलाशे जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button