जिलाधिकारी के निर्देश पर वहां जांच चलाया गया
जिलाधिकारी के निर्देश पर वहां जांच चलाया गया
मोतिहारीlपु०च० ::-छतौनी थाना क्षेत्र में रविवार को जिलाधिकारी शिर्सत कपिल अशोक के निर्देश पर सघन वाहन जांच चलाया गयाl जिसमें वाहन चालको से मास्क हेलमेट सहित गाड़ी के कागजों की जांच की गईl बताते चलें कि कोरोनावायरस को लेकर जिला प्रशासन काफी सक्रिय है लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न तरह के नियमों को लगाया जा रहा हैl
कोरोनावायरस को लेकर सभी को सक्रिय होना आवश्यक है सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क ही इसका मुख्य उपाय हैl इसलिए घर में ही रहे सुरक्षित रहें जब बहुत जरूरी हो तभी घर से निकले साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही अपना कार्य करें वही वाहन जांच में राजस्व के रूप में 8000 हजार रुपया प्राप्त हुआl जांच टीम में एसआई जितेंद्र कुमार एएसआई सुरेंद्र राम प्रशिक्षु एसआई जितेंद्र कुमार
सहित पुलिस बल मौजूद थेl

