मध्यविधालय समसा का एक शिक्षक पॉजिटिव पाया गया

जेटी न्यूज
रविशंकर सिंह
मंसूरचक

मध्यविधालय समसा का शिक्षक कोरोना पॉजिटिव निकला। स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार इसकी पुष्टि करते हुये गुरुवार को बताया मध्यविधालय समसा में कार्यरत शिक्षक की जांच में पॉजिटिव पाया गया।उक्त शिक्षक समसा एक के वार्ड संख्या 9 में रितेश पोद्दार सिन्टू के मकान में रहते हैं जिन्हें होम क्वाइंटिन कराया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि उनके आस पास रहने वालों को जांच कराया जायेगा । पॉजिटिव का खबर आते ही अन्य लोगों में दहशत का माहौल है। पंचायत में और अगल बगल में दहसत व्याप्त है। पुलिस प्रशासन बाजारों में बिना मास्क लगाये लोगों को जुर्माना वसूल कर रहे हैं। अस्पताल एवं अन्य टिका कैंप में बड़ी संख्या में लोगों का टीका लगाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button