भ्रष्टाचार के खिलाफ कल्याणपुर प्रखंड कार्यालय का नवयुवक सेना ने किया घेराव

 

मोतिहारीlपु०च०::-बिहार नवयुवक सेना के तत्वाधान में कल्याणपुर प्रखंड कार्यालय का पूर्ण रूप से घेराबंदी कर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ एवं बाढ़ पीड़ितों को मदद दिलाने के लिए घेराव एवं प्रदर्शन किया गया, जिसका नेतृत्व अनिकेत रंजन ने किया ।

प्रदर्शन में नारेबाजी के बाद अनिकेत रंजन ने अंचलाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिसवा खरार पंचायत पटना पंचायत वृदावन पंचायत और भी तमाम पंचायत जो प्रखंड अंतर्गत आते हैं सभी बाढ़ से प्रभावित है बावजूद उसके कर्मचारी महोदय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय के उदासीन रवैया के कारण अब तक जरूरतमंद बाढ़ पीड़ितों तक सहायता राशि एवं भोजन का प्रबंध नहीं कराया गया है .,

जो चिंता का विषय है अब तक 8 दिन होने को है लेकिन गरीबों के लिए भोजन का प्रबंध नहीं किया गया है ऐसे में गरीब लाचार एवं बाढ़ पीड़ित एक आशा भरी निगाहों से जिला प्रशासन की ओर मदद के लिए देख रहे हैं लेकिन अब तक जिला प्रशासन मदद पहुंचाने में असफल रहा है।
विकाश कुशवाहा उर्फ़ भोला ने कहा कि गरीबा पंचायत एवं एवं सिसवा खरार पंचायत पटना पंचायत सहित लगभग 90% किसान भाइयों का फसल बर्बाद हो चुका है हम अंचलाधिकारी से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द किसान भाइयों के फसल का सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा देने का काम किया जाए अन्यथा हम सभी क्षेत्र के नौजवान मिलकर बहुत ही आक्रोश पूर्व आंदोलन करने को बाध्य होंगे।प्रदर्शन करने वालों में मौके पर विकाश कुशवाहा उर्फ भोला जी जितेंद्र शर्मा सुबोध यादव विक्की ठाकुर विनय जायसवाल रजनीश कुशवाहा सत्येंद्र सहवाग आनंद तिवारी धिरज साह सूरज सिंह चंदन यादव सरोज पासवान अवनीश मौर्या विकास सिंह उपेन्द्र यादव पप्पू पासवान रीमा देवी अभय यादव अरुण शर्मा पप्पू यादव राजा बाबू जितेंद्र जैसवाल राकेश पंडित राजन साह मुरारी मालाकार आदि के साथ सैकडों प्रदर्शनकारी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button