*बछवाडा़ के दियारा क्षेत्र में फसल लुटेरों नें एक बार फिर हमला बोल किया घायल। रमेश शंकर झा के साथ राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट, बेगूसराय बिहार।*

🔊 Listen This News   रमेश शंकर झा के साथ राकेश कुमार यादव बेगूसराय बिहार। बेगूसराय/बछवाडा़:- जिले के बछवाडा़ थाना क्षेत्र के चमथा दियारा में एक बार फिर हथियारबंद फसल लुटेरों नें किसान एवं उसकी पत्नी पर हमला कर घायल घायल किया। आज सोमवार को बछवाडा़ थाना में दिए गये आवेदन में चमथा निवासी अदालत […]

Loading

 

रमेश शंकर झा के साथ राकेश कुमार यादव
बेगूसराय बिहार।

बेगूसराय/बछवाडा़:- जिले के बछवाडा़ थाना क्षेत्र के चमथा दियारा में एक बार फिर हथियारबंद फसल लुटेरों नें किसान एवं उसकी पत्नी पर हमला कर घायल घायल किया। आज सोमवार को बछवाडा़ थाना में दिए गये आवेदन में चमथा निवासी अदालत राय की पत्नी अनिता देवी नें कहा कि जब उक्त दम्पति पशु चारे के लिए खेत पर पहुंची तो वहां पुर्व से हीं हथियार से लैस आधे दर्जन से अधिक लोगों क्रमशः राम प्रताप राय, रामप्रवेश राय, चंदू राय, विजय साह, उदय साह, अनिल राय, सुनील राय एवं अशोक राय पुर्व से हीं फसल काट रहे थे। उपरोक्त लोगों के द्वारा फसल लुट का विरोध करने पर हमला बोल दिया। पिस्टल के बट, लाठी, राॅड से प्रहार से घायल कर दिया। इसी बीच बचाव करने पहुंचे अन्य लोगों के मदद से घायल किसानों को पीएचसी बछवाडा़ में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर किया गया है। वहीँ थानाध्यक्ष परशुराम नें बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, फसल लुटेरों पर जल्द हीं कठोर कार्यवाई की जाएगी।

Loading