जदयू नेता को पितृ शोक, एनडीए नेताओं ने दी श्रद्धांजलि


कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर। जदयू के प्रदेश महासचिव और बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय के पिता नन्दू राय जी ( सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर आरपीएफ) का बीती रात आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज बूढ़ी गंडक के तट पर मोक्ष धाम में किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंत्री महेश्वर हजारी, ने फोन से इस दुखद घटना पर अपनी संवेदना प्रकट की।

इस दुख की घड़ी में पूरा जदयू परिवार डॉ दुर्गेश राय के साथ खड़ा है। इनके निधन पर जदयू नेता राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर साहित कई नेताओ ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा के चिर शांति की प्रार्थना की और उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दे। शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में जदयू जिला अध्यक्ष अश्वमेघ देवी, क्षेत्रीय प्रभारी आसिफ कमाल, जिला संगठन प्रभारी सह पूर्व विधान पार्षद रूदल राय, जिला महासचिव प्रो तकी अख्तर, प्रो देवनाथ सिंह, पवन यादव, रामबहादुर सिंह, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामसुमरण सिंह, नीरज कुमार, उमर फारूक, राजीव सिंह, जगनारायण, मनीष कुमार, छेदीलाल भरतिया, शारिक रहमान लवली, दिलीप कुमार राय, राजकुमार साह, प्रो शाहिद अहमद, डॉ ज्योति निर्मला, संजीत कुमार, धर्मदेव सिंह कुशवाहा, प्रकाश कुमार सिंह, प्रमोद मिलिंद, अनस रिज़वान, प्रो उदित नारायण राय, वरुण साह, आदि नेता है।

Related Articles

Back to top button