राजद जिला अध्यक्ष उमेश राय जल संसाधन मंत्री संजय झा के नासमझी पर अफसोस जताया जेटी न्यूज दरभंगा। बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री के नासमझी वाली बयान एवं लूट की योजना पर अफसोस जाहिर करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष उमेश राय ने कहा कि आज तक पूरे दुनिया के किसी एक नदी के उदाहरण सिंचाई मंत्री बतावे जिसकी सरकार द्वारा उड़ाही कराई गई हो । नदियां अपने तलहटी के मिट्टी और गाध हटाने के लिए स्वयं सक्षम है ,बशर्ते उसके पानी के बहाव के रास्ते खुले हो ,नदियों के प्रवाह को रोकने के कारण उसके द्वारा लाई गई मिट्टी और गाध स्वत नदी से निकाल कर खेतों में जमा करती है ।सरकार एवं सरकारी अभियंता के कमीशन , नासमझी के कारण पानी निकासी अवरुद्ध हो जाता है ,जिस कारण नदियों में गाध और मिट्टी जमा हो जाता है । जिसको लूट की योजना के तहत गाध निकालने की योजना बना कर सरकारी राशि के लूट मचाया जाता है । श्री राय ने कहा कि जितनी भी नदियां हैं उसके पानी के बहाव को चालू कर देने से ही गांव, एवं बाढ़ की समस्या का समाधान नदियां स्वयं कर लेंगी ।

राजद जिला अध्यक्ष उमेश राय जल संसाधन मंत्री संजय झा के नासमझी पर अफसोस जताया

जेटी न्यूज दरभंगा।

बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री के नासमझी वाली बयान एवं लूट की योजना पर अफसोस जाहिर करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष उमेश राय ने कहा कि आज तक पूरे दुनिया के किसी एक नदी के उदाहरण सिंचाई मंत्री बतावे जिसकी सरकार द्वारा उड़ाही कराई गई हो । नदियां अपने तलहटी के मिट्टी और गाध हटाने के लिए स्वयं सक्षम है ,बशर्ते उसके पानी के बहाव के रास्ते खुले हो ,नदियों के प्रवाह को रोकने के कारण उसके द्वारा लाई गई मिट्टी और गाध स्वत नदी से निकाल कर खेतों में जमा करती है ।सरकार एवं सरकारी अभियंता के कमीशन , नासमझी के कारण पानी निकासी अवरुद्ध हो जाता है ,जिस कारण नदियों में गाध और मिट्टी जमा हो जाता है । जिसको लूट की योजना के तहत गाध निकालने की योजना बना कर सरकारी राशि के लूट मचाया जाता है । श्री राय ने कहा कि जितनी भी नदियां हैं उसके पानी के बहाव को चालू कर देने से ही गांव, एवं बाढ़ की समस्या का समाधान नदियां स्वयं कर लेंगी ।

Related Articles

Back to top button