*बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के लिए सभी पदाधिकारियों का निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न।*

 

*जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह-नोडल पदाधिकारी अरविंद कुमार झा के नेतृत्व में हुआ संपन्न।*

*प्रशिक्षणचर्या का अनुश्रवण एवं अनुसमर्थन मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार एवं सतीश कुमार यादव ने किया।*

जेटी न्यूज़।

ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर::- जिला प्रशासन द्वारा आसन्न बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के लिए सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों का दो पालियों में निर्वाचन प्रशिक्षण संत कबीर महाविद्यालय परिसर में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह-नोडल पदाधिकारी अरविंद कुमार झा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

प्रशिक्षणचर्या का अनुश्रवण एवं अनुसमर्थन मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार एवं सतीश कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर कार्मिकों के लिए कोविड-19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन हेतु फुल बॉडी सैनिटाइजेशन, मास्क, हैंड सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था की गई। बारह अलग-अलग कमरों में मास्टर ट्रेनरों ने कुल 772 सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के को ईवीएम संचालन, सामान्य मतदान प्रक्रिया, वैद्य टोला, वैद्य मतदाता आदि का मेपिंग, नजरी नक्शा, कम्युनिकेशन, प्लान, PHC, सड़क, नदी, नाला, आकस्मिकता की जानकारी, आदर्श आचार संहिता, C-Vigil, मतदान दल पदाधिकारी, ईवीएम संग्रहण दल पदाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, मतदान अभिकर्ता आदि के कार्य एवं दायित्व का विस्तार से वर्णन किया गया। इस प्रशिक्षण को सभी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने सफलता पूर्वक संपन्न किया ।

प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर, भा. प्र. से. एवं पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन भा. पु. से. , सहायक पुलिस अधीक्षक हिमांशु भा. पु. से. , पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार, उदय कुमार, ओएसडी, धर्मेंद्र कुमार सिंह, एडीएम लोक शिकायत पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, मोहम्मद अली, अकरम आदि ने सेक्टर पदाधिकारियों को संबोधित किया। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में भारत इलेक्ट्रिक लिमिटेड के अभियंता जितेंद्र कुमार, कन्हैया कुमार, रितेश रंजन, अमित प्रकाश रंजन आदि ने भी प्रशिक्षण दिया।

Related Articles

Back to top button