बिजली करंट के चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

जेटी न्यूज,(बिस्फी) मधुबनी

जिला के बिस्फी थाना क्षेत्र के सिंगिया पश्चिमी पंचायत के वार्ड 5 में बिजली करंट के चपेट में आने से एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गई। बिजली विभाग के इस लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने दरभंगा कमतौल पथ एसएच 75 को सादुल्हपुर चैक पर शव रखकर जाम कर नारेबाजी की। मृतक की पहचान पप्पू पासवान के दस वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रूप में की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरव घर से कुछ ही दूरी पर एक बगीचे में अपने अन्य साथियों के साथ आम चुनने गया था, जहां हाई टेंशन विद्युत प्रवाहित तार टूटकर लटका हुआ था। जिसे गौरव देख नहीं पाया और तार की चपेट में आ गया। सूचना मिलने पर जब तक लोग पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

विद्युत विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि विभाग की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है। लोगों ने विद्युत विभाग से उचित मुआवजा एवं गांव में लगे जर्जर विद्युत तार बदलने की मांग कर रहे थे। मौके पर बिस्फी थाना पुलिस ने पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर जाम हटवाया।

Related Articles

Back to top button