बाँका:मानसून में दी दस्तक,रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम हुआ सुहाना,बारिश से मूंग के किसानों को नुकसान पहुंचने की संभावना बढ़ी

जेटी न्यूज

कुमुद रंजन राव 

रजौन,बांका:  मानसून का प्रवेश होते ही शुक्रवार की रात से ही रुक रुक कर जमकर बारिश हो रही है।बारिश को लेकर जेष्ठ मास के मृगशिरा नक्षत्र के तेज धूप एवं उमस भरी गर्मी से राहत दे दी है। शुरुआती मानसूनी बारिश की वजह से सड़क से लेकर गांव घर के ग्रामीण इलाके पानी पानी नजर आने लगे हैं।बारिश ने मूंग फल सब्जी के फसल लगाने वाले किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। खरीफ फसल को लेकर धान बीज की बुवाई से लेकर रोपाई के लिए किसान खाद बीज आदि की उपलब्धता में जुटने लगे हैं। कृषि विभाग के एटीएम रंजन कुमार ने बताया मानसून का प्रवेश 13 जून को आने की संभावना बताई गई थी।दो दिन पूर्व मानसून आ जाने की वजह से मूंग की फसल में फलन होने से रोका जाएगा। आगे बताया बांका केवीके की ओर से 500 एकर कृषि योग्य भूमि पर बौग की खेती जीरो टिलेज एवं डीएसआर विधि से कराने का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें से अब तक कृषि प्रक्षेत्र उपरामा,लीलातरी,कठचातर,धौनी आदि गांव में अब तक मात्र 30 एकड़ जमीन पर बौग की खेती लगाया जा सका है।किसानों के लिए मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना के तहत प्रति किसानों को चार रुपये केजी के हिसाब से छह केजी एवं हाइब्रिड अभी प्रति किसानों को 25 रुपये के हिसाब से 30 केजी धान का बीज 750 रुपये में तीन चार दिल से देना प्रारंभ करा दिया गया है। किसानों की सेहत खरीफ फसल के माध्यम से दोगुनी करने के लिए सरकार एवं कृषि विभाग की ओर से खाद बीज कीटनाशक आदि उपलब्ध अनुदानित दर पर कराया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button