कोरोना ख़ौफ़: जिले में दो पॉजिटिव मिलने के बाद भी हाट-बाजार में ग्रामीण बेपरवाह

 


दे रहें हैं कोरोना को दस्तक,ऐसी स्थिति रही तो मामला हो सकता है खतरनाक

 

देवघर/झारखंड प्रतिनिधि:
जिले अंतर्गत प्रखण्ड क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि होने के बावजूद लोग कोरोना वायरस को लेकर बेपरवाह दिख रहे हैं। लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग को नजर अंदाज कर हाट-बाजार भी लगा रहे हैं।

बुधवार को सारवां गोला बाजार में सब्जी विक्रेताओं सहित अन्य लोगों द्वारा हाट लगाने का प्रयास सारवां पुलिस ने विफल कर दिया। एएसआई आनंद कुमार सिंह ने बताया कि लोगों को लगातार समझाए जाने के बावजूद ग्रामीण एक ही गलती को दुहरा रहे हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस व प्रशासन द्वारा लोगों को मास्क पहनने व दूरी बनाकर रहने का निर्देश दिया गया है। बावजूद लोग इसे काफी हल्के से ले रहे हैं। परिणामस्वरूप संक्रमण फैलने का खतरा काफी अधिक बढ़ गया है। ऐसे में दो-चार सब्जी विक्रेताओं को समझाकर एएसआई एन एम सिंह द्वारा वहां से हटा दिया गया।

वहीं दूसरी ओर वैशास मास को प्रखण्ड क्षेत्र के प्रसिद्ध डकाय दुबे बाबा मंदिर में पुलिस की तत्परता व वहां के समीप गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण दहशत की वजह से इस बार भीड़ नहीं लगी। किन्तु अगर भीड़ लगती है तो स्थिति हो सकती है खतरनाक ।

Related Articles

Back to top button