*छत्तीसगढ़ के लोग ‘बांका में फसे 10 लोगों’ के मदद के लिए आगे आये आशा पायल फॉउंडेशन*

*छत्तीसगढ़ के लोग ‘बांका में फसे 10 लोगों’ के मदद के लिए आगे आये आशा पायल फॉउंडेशन*

संजीव मिश्रा

भागलपुर/बांका:

पूरा देश अभी लॉक डाउन के हालात से गुजर रहा है, ऐसे में काफी लोगों को परेसनियो का सामना भी करना पड़ रहा है । ऐसे में आशा पायल फाउंडेशन लागातर लोगों की मदद के लिये आगे आ रहे हैं। जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड में छत्तीसगढ़ के तकरीबन 10 लोग फस गए ।वो लोग घूम घूमकर आयुरवेद का दवा बेचकर अपना जीवन यापन करते थे।

बंदी में वो फस गए । खाने पीने की भारी दिक्कत हो गयी । ऐसे में फुल्लीडुमर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा आशा पायल फाउंडेशन को जानकारी दी गयी । जैसे ही जानकारी मिली,सचिव राजेश निराला ने अपने बांका जिला कोर्डिनेटर जितेंद्र कुमार यादव को दूरभाष पर जानकारी दी कि लोग वहां फसे हुए हैं अविलंब जाकर सहायता करें।

जानकारी मिलते ही अविलंब जिला कोर्डिनेटर जितेंद्र यादव 25 किलो चावल, 10 किलो आटा, 6 किलो डाल, चीनी 2 किलो,व सब्जी के लिये मसाला लेकर पहुचे फुल्लीडुमर। वहां पहुचकर पीड़ित पीड़ित परिवार को सारा सामान मुहैया कराया। साथ यह भी कहा कि किसी चीज की दिक्कत हो हम आपके साथ है।पूरे परिवार के लोगों ने जितेंद्र यादव को आशीर्वाद दिया ।

Related Articles

Back to top button