समाजसेवी विक्की मंडल को मिला कोरणा वारियर अवार्ड

जेटी न्यूज मधुबनी

पंडौल प्रखंड के सरिसब-पाही गाॅव के अयाची नगर युवा संगठन के संस्थापक विक्की मंडल को ग्लोबल यूथ पीस कॉन्क्लेव कार्यक्रम जो महाराष्ट्रा सदन न्यू दिल्ली में आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम में उन्हें नेशनल कोरोना वॉरियर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य ब्रज बाबू ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर जिन्होंने कोरोना काल में अच्छा कार्य किया 9 लोगों को इस युथ कॉनक्लेव में नेशनल कोरोना वॉरियर अवार्ड से हमलोगों ने सम्मानित किया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामदास अठावले( मिनिस्टर ऑफ सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट), भीखू राम जी( चेयरमैन नेशनल कमीशन फॉर डिनोटिफाइड, नोमेडिक एंड सेमी- नोमेडिक गवरमेंट ऑफ इंडिया) दिलावर सिंह ( नेशनल डायरेक्टर जेनरल ,नेहरू युवा केन्द्र संस्था,गवरमेंट ऑफ इंडिया)संजीव पत जोशी ( आईपीएस जॉइंट सेक्रेटरी टू गवरमेंट ऑफ इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ पंचायती राज, जसप्रीत सिंह ( डीसी जम्मू) सुप्रिया सुले( मेंबर ऑफ पार्लियामेंट लोकसभा) उपस्थित थे। बता दे की विक्की मंडल सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हैं।कोरोना काल में जब देश की संपूर्ण जनता अपने अपने घरों में दुबकी हुई थी।

 

उस विकट समय में विक्की और उनके टीम के सदस्यों ने अपनी जान की परवाह न करके जो उल्लेखनीय मानव सेवा की है वह सदैव अविस्मरणीय रहेगी। इस सम्मान के लिए सभी शुभचिंतक,टीम सदस्य ने शुभकामना और आशीष प्रदान की। मौके पर विक्की ने कहा यह सम्मान मैं अपने अयाची नगर युवा संगठन के सभी सदस्यों साथ साझा करना चाहता हूं। क्योंकि ये सब उनके कारण ही संभव हो पाया है । अवार्ड के प्राप्ति के समय विजय मंडल भी उपस्थित थे । जो संगठन के सक्रिय सदस्य है ।

Related Articles

Back to top button