तसलीम साहेब जमीन से जुड़े समाजवादी नेता थे:के.एन.विश्वास

तसलीम साहेब जमीन से जुड़े समाजवादी नेता थे:के.एन.विश्वास

भारत सरकार में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री रहे सीमांचल गाँधी तस्लीमउद्दीन की जयंती पर ख़िराज-ए-अक़ीदत पेश

 

जे टी न्यूज, अररिया:

भारत सरकार में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री रहे सीमांचल गाँधी तस्लीमउद्दीन साहेब की जयंती पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पाँजलि का कार्यक्रम जिला मुख्यालय अररिया में वरिष्ठ राजद नेता के.एन.विश्वास के आवास पर आयोजित की गयी। तस्लीम साहेब सीमांचल ही नहीं पूरे बिहार के चर्चित जमीनी नेता रहे हैं।वे पूर्णियाँ , किशनगंज और अररिया जिला से आठ बार विधायक एवं पाँच बार सांसद रह चुके थे तथा बिहार सरकार में एक बार मंत्री तो केंद्र सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं।

उनके जयंती पर पुष्पाँजलि अर्पित कर ख़िराज-ए-अक़ीदत देने के बाद वरिष्ठ राजद नेता श्री विश्वास ने बताया कि तसलीम साहेब जमीन से जुड़े समाजवादी नेता थे,वे गरीब-गुरबा के हितैषी,गंगा-जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने वाले और हिन्दू-मुस्लिम प्रेमी थे।वे पूर्णियाँ प्रमंडल के चारों जिला को मिलाकर सीमांचल कहा करते थे और तस्लीम साहेब को यहाँ लोग प्यार से सीमांचल गाँधी कहा करते थे।वो संपूर्ण सीमांचल के समुचित विकास के लिये हमेशा प्रयासरत रहे।

उनके पुण्यतिथि पर तैल्यचित्र पर पुष्पाँजलि करने वालों में वरिष्ठ राजद नेता के.एन.विश्वास,वरिष्ठ राजद नेता पोलो झा,राजद युवा नेता अविनाश आनन्द,राजद नेता गणेश अग्रवाल,जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू,व्यवसायिक प्रकोष्ठ के रमेश कुमार,सुशील यादव,अधिवक्ता बीजेंद्र कुमार,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के संजीत मंडल,दीपशेखर जिम्मी,कुमार मंगलम,नन्हें प्रियदर्शी,राजा यादव,राजा पासवान ,सखीचंद यादव,संतोष मालाकार,गणेश साह मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button