भाजपा सरकार के 9 साल की तबाही – बर्बादी के में बढ़ चढ कर भाग लेगी माले-ध्रुब कर्ण

भाजपा सरकार के 9 साल की तबाही – बर्बादी के में बढ़ चढ कर भाग लेगी माले-ध्रुब कर्ण

प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

मधुबनी।भाकपा-माले, मधुबनी जिला कमिटी की बिस्तारीत बैठक माले नगर लहेरियागंज में जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव ने कहा कि मोदी शासन के 9 साल जनता की चरम तबाही -बर्बादी ,लूट -दमन और नफरत का भयावह दौर साबित हुआ है. मंहगाई की मार से जनता परेशान है. यह पहली सरकार है जो खाद्य पदार्थ से लेकर पाठ्य पुस्तकों पर भी टैक्स लगा रही है. रसोई गैस की कीमत 1300/-रुपए प्रति सिलेंडर पार कर गयी है.उज्जवला योजना के नाम पर गरीबों को केवल मूर्ख बनाने का काम किया गया है. हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार का वायदा भी झूठ साबित हुआ हैं. विगत 75 वर्षों में बेरोजगारी की ऐसी भयावह स्थिति सामने नहीं आई थी. इसलिए महागठबंधन ने जनता के सबालो पर बिपदा रुपी भाजपा सरकार के खिलाफ निर्णायक संघर्ष की शुरुआत किया है. 15 जून को प्रखंड कार्यालय पर होने वाला धरना प्रदर्शन में भाकपा-माले बढ़ चढ़ कर भाग लेगी.


बैठक को लक्ष्मण राय, उत्तीम पासवान, श्याम पंडित, मदन चंद्र झा,बिशंम्भर कामत,शांति सहनी,योगेंद्र यादव, महाकांत यादव, कामेश्वर राम,मनीष मिश्रा,राम अशिष राम, संतोष कामत, अरुण मंडल, योगेन्द्र महतो ने भी संबोधित किया.

Related Articles

Back to top button