कल्याणकारी योजनाओं से भी बंचित कर दिए जाएंगे एनआरसी से बाहर किए गए नागरिक- सुशील कुमार।

ठाकुर वरुण कुमार/आशीष आनंद

समस्तीपुर,4 मार्च’20

गैर संवैधानिक नागरिकता कानून वापस लेने की मांग पर संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले समाहरणालय के समक्ष गत 10 जनवरी से शुरू सत्याग्रह आंदोलन बुधवार को 55 वें दिन भी अनवरत जारी रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष सत्याग्रही उपस्थित रहे।

मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया। अजय कुमार, नौशाद अख्तर एवं सुनील कुमार की 3 सदस्यीये अध्यक्षमंडली ने सभा की अध्यक्षता की। डॉ खुर्शीद खैर एवं सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सभा का संचालन किया।

खालिद अनवर, मसीह आलम सिद्धकी, मोहम्मद गुफरान, पप्पू खान, नसीम अब्दुल्लाह, खुर्शीद अहमद, मोहम्मद तनवीर आलम, मोहम्मद मेराज आलम, प्रीति कुमारी, सुल्तान सरकार, सत्यनारायण सिंह, मनीषा कुमारी, सुशील कुमार आदि ने सभा को संबोधित करते हुए गैर संवैधानिक नागरिकता कानून को वापस लेने की मांग मोदी सरकार से की।

बतौर मुख्य वक्ता सभा को संबोधित करते हुए सुशील कुमार (बिथान) ने कहा कि सरकार जानबूझकर मंदी से निबटने के लिए सारे कल्याणकारी योजनाओं मसलन वृद्धावस्था पेंशन, मोसमाती पेंशन, कन्या विवाह योजना, पारिवारिक लाभ, आवास योजना, बिजली एवं गैस सब्सिडी आदि से बचने के लिए इस कानून का इस्तेमाल कर रही हैं।

नागरिकता कानून से वंचित कर दिये गये लोग कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार जानमारु कानून को वापस लें अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button